Redmi Note 7 Pro तो टक्कर देने आएगा Realme 3 Pro, कंफर्म हुआ लॉन्च

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने पहले ही अनाउंस कर दिया था कि कंपनी शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो की टक्कर में एक स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। अब Realme 3 Pro का लॉन्च कंपनी की ओर से कंफर्म कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन रियलमी 3 का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है और इमें बेहतर प्रोसेसर व कैमरा की उम्मीद की जा रही है। कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने सोमवार को कंफर्म किया कि यह स्मार्टफोन इसी महीने दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टेडियम में एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।

भारत में रियलमी 3 प्रो के लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें कोई शक नहीं कि यह चिपसेट शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो में मिलने वाले स्नैपड्रैगन 675 SoC के मुकाबले एक बड़ा अपग्रेड है। रियलमी 3 प्रो में 6.3 इंच का HD+ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी का अगला स्मार्टफोन कई रैम और स्टोरेज कॉम्बिनेशंस के साथ अवेलेबल होगा। रियलमी 3 प्रो में सोनी IMX519 सेंसर दिया जा सकता है, जबकि रेडमी नोट 7 प्रो में 48 मेगापिक्सल का कैमरा रेजॉल्यूशन IMX586 सेंसर के साथ मिलता है। बाकी फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में VOOC फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट मिलने की बात भी कही जा रही है।

शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो में 4जीबी रैम और 6जीबी रैम ऑप्शन के साथ आने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर 675 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी नोट 7 प्रो के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरियंट कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 Pro की भारत में कीमत 16,999 रुपये है, जबकि इसके मुकाबले जबकि रियलमी 3 प्रो के टॉप वेरियंट की कीमत 18,990 रुपये तक भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *