मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के लिए आज ही करे आवेदन

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 22 से 27 सितंबर तक द्वारका तीर्थ स्थल की यात्रा का आयोजन

छिंदवाड़ा जिले के इच्छुक पात्र आवेदकों से 9 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष पहल पर जिले के बुजुर्ग तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 22 से 27 सितंबर तक द्वारका तीर्थ की यात्रा कर सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत द्वारका तीर्थ के लिये 9 सितंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है । द्वारका तीर्थ के लिये 150 तीर्थ यात्रियों को भेजने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । द्वारका तीर्थ के लिये रेलवे स्टेशन परासिया से विशेष ट्रेन रवाना होगी । जिले के आवेदक इस योजना के अंतर्गत निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन पत्र समग्र आई.डी. व आधार कार्ड की प्रतिलिपि के साथ संबंधित नगर निगम, नगरीय निकाय और जनपद पंचायत में निर्धारित तिथि तक जमा कर सकते हैं । निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त होने पर कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी द्वारा यात्रियों का चयन किया जायेगा ।
कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने बताया कि इस यात्रा में केवल 60 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष और 58 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी महिला जो आयकरदाता की श्रेणी में नहीं आते हों, यात्रा के लिये पात्र हैं । यदि पति-पत्नी साथ यात्रा करना चाहते है तो पति/पत्नी में से किसी एक को पात्रता होने पर जीवनसाथी भी यात्रा पर जा सकता है, भले ही उसकी उम्र 60 वर्ष से कम हो । नवीनतम प्रावधानों के अनुसार पूर्व में यात्रा कर चुके वयोवृध्द 5 वर्ष की अवधि पूर्ण होने के बाद पुन: यात्रा के लिये पात्र रहेंगे । तीर्थ यात्रा के लिये समूह बनाकर भी आवेदन किया जा सकता है । समूह का मुखिया आवेदक रहेगा, किंतु ऐसा समूह 25 व्यक्तियों से अधिक का नहीं रहेगा । यात्रा के ऐसे दिव्यांग नागरिक जिनकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत से अधिक है, वे भी इस यात्रा के लिये पात्र है तथा उनके लिये आयु का बंधन नहीं है । योजना के अंतर्गत 65 वर्ष से अधिक आयु के एकल तीर्थ यात्री, 65 वर्ष से अधिक आयु के पति-पत्नी एवं 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को सहायक (केयर टेकर) ले जाने की पात्रता है । सहायक व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम होना चाहिये ।
कलेक्टर श्री पुष्प ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत केवल वही व्यक्ति यात्रा पर जा सकेगा जिसका चयन यात्रा के लिये हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *