LG ने नया स्मार्टफोन Q61 किया लॉन्च

 

साउथ कोरिया की कंपनी एलजी ने Q सीरीज का नया स्मार्टफोन LG Q61 लॉन्च किया है। फोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा, मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर और 4000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 3,69,600 साउथ कोरियन वॉन (करीब 22,700 रुपये) रखी गई है। यह फोन वाइट कलर ऑप्शन में आता है। इसकी सेल 29 मई से शुरू होगी। आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में-

LG Q61 के स्पेसिफिकेशंस
यह फोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें 6.5 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह पंच-होल डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर, 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

 

बात करें कैमरे की तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें गूगल असिस्टेंट के लिए भी अलग से बटन दिया गया है। इसमें 4,000mAh की बैटरी मिलती है।

हाल ही में आया LG Stylo 6
हाल ही में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा और फास्ट चार्जिंग वाला LG Stylo 6 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। फोन में 13 MP + 5 MP + 5 MP वाला रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *