अगले महीने लॉन्च किया जाएगा Redmi K30 Pro 5G

 

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी की ओर से अगले महीने Redmi K30 Pro 5G चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन का ऑफिशल टीजर चाइनीज सोशल नेटवर्किंग साइट Weibo पर शेयर किया गया है, जिसमें सामने आया है कि इस स्मार्टफोन में फुल स्क्रीन पैनल बिना किसी पंच-होल के होगा और सेल्फी कैमरा के लिए ड्यूल पॉप-अप मकैनिज्म मिलेगा। बता दें, कंपनी ने चीन में लॉन्च Redmi K30 और Redmi K30 5G में ड्यूल पंच होल डिस्प्ले दिया है।Redmi K30 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा यूजर्स को मिलेगा, जिसे वर्टिकल मॉड्यूल में सेटअप किया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में ड्यूल पॉप-अप फ्रंट मॉड्यूल होगा, जिसमें दो सेंसर दिए जाएंगे। क्वालकॉम की ओर से कन्फर्म किया गया है कि इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपडैगन 675 प्रोसेसर दिया जाएगा। फिलहाल बाकी स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं लेकिन माना जा रहा है कि शाओमी स्नैपड्रैगन X55 मॉडेम के साथ Realme K30 Pro 5G उतारेगी। इससे पहले iQOO 3 और Realme X50 Pro भी इस चिपसेट के साथ लॉन्च हो चुके हैं।

भारत में रिब्रैंडिंग कर लॉन्च
शाओमी ने हाल ही में Redmi K30 को को भारत में पोको ब्रैंड के साथ उतारा है। भारत में लॉन्च Poco X2 दरअसल Redmi K30 के चाइना वेरियंट का रिब्रैंडेड वर्जन है। Poco X2 की अगली सेल भारत में 3 मार्च को होने वाली है और इसे पॉप्युलर शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन्स के की-हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर, 4,500mAh की बैटरी और 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के डिजाइन की बात करें तो एल्युमिनियम फ्रेम के साथ इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन भी मिलता है।

प्रो वर्जन में बेहतर होंगे फीचर्स
Poco X2 स्मार्टफोन को बायर्स अटलांटिस ब्लू, मीट्रिक्स पर्पल और फीनिक्स रेड इन तीन कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 15,999 रुपये रखी गई है। फोन के रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं। फोन के बैक में प्राइमरी कैमरा 64MP का Sony IMX686 सेंसर है। इसके अलावा, बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। प्रो वेरियंट को इससे बेहतर फीचर्स के साथ उतारा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *