PSEB 10th Result 2019: आज पहले आएगी मेरिट लिस्ट और फिर रिजल्ट

 नई दिल्ली
 पीएसईबी 10वीं रिजल्ट आज जारी होगा। पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा सुबह 11:30 बजे होगी। सुबह 11:30 बजे पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ( Punjab School Education board – PSEB  ) की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो जाएगी। पीएसईबी 10वीं रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जारी किए जाएंगे। पीएसईबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया है कि 10वीं के नतीजे बुधवार यानी आज जारी किए जाएंगे। रिजल्ट उसी तरह घोषित किए जाएंगे जिस तरह से पंजाब बोर्ड (पीएसईबी) की परंपरा रही है। पीएसईबी पहले pseb.ac.in पर मेरिट लिस्ट जारी करेगा और फिर pseb.ac.in पर ही 24 घंटों के भीतर स्टूडेंट्स का रिजल्ट स्कोर जारी करेगा। 

इस वर्ष करीब 3.40 लाख विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी और 3.80 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। पीएसईबी 12वीं के नतीजे इस सप्ताह के अंत में जारी किए जाएंगे। 
 
पंजाब बोर्ड ने 15 मार्च से 2 अप्रैल, 2019 तक कक्षा 10 की परीक्षाएं आयोजित की थीं। पिछले वर्ष 10वीं में कुल 59.47 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। वहीं 12वीं में 65.97% पास हुए थे। 

2017 में इस पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 57.50 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हो पाए थे।

PSEB 10th result 2019 ऐसे कर सकेंगे चेक
1-पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा।
2-इसके बार PSEB Class 10th result 2018 लिंक दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
3- अब आपको यहां अपना रोल नंबर और नाम भरना होगा और फिर सब्मिट करना होगा।
4- अब आपको पंजाब बोर्ड रिजल्ट 10वीं के नंबर सामने आ जाएंगे।
5- आप चाहें तो इसे भविष्य के लिए भी प्रिंट आउट करा के रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *