कांस्टेबल पदों पर नौकरियां, 8 हजार का होगा चयन

नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल पुलिस ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 5 मार्च 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी इस भर्ती में अप्लाई करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का विवरण

भर्ती में 8419 कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 5400-25200 रुपये पे-स्केल दिया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों की ग्रेड पे 2600 रुपये प्रति महीना होगी. इन 8419 पदों में अनारक्षित वर्ग के लिए 4620 पद, एससी के लिए करीब 1800 पद और एसटी के लिए 500 से अधिक पद आरक्षित है.

योग्यता

इस भर्ती में आवदेन करने के लिए उम्मीदवारों को माध्यमिक परीक्षा पास की होनी आवश्यक है.

आयु सीमा

इन पदों के लिए 18 साल से 27 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के  उम्मीदवारों को 170 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 20 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 5 फरवरी 2019

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और फाइनल लिखित परीक्षा पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *