15 मिनट की चार्जिंग पर 7 घंटे चलेंगे Google Pixel 3a और Pixel 3aXL, जानें कीमत और फीचर

Google ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Pixel 3a और Pixel 3aXL लॉन्च कर दिए हैं। गूगल ने कैलिफोर्निया के माउंटव्यू में शुरू हुई अपनी ऐनुअल डिवेलपर कॉन्फ्रेंस I/O2019 में इन स्मार्टफोन को लॉन्च किया। Pixel 3a की अमेरिका में शुरुआती कीमत 399 डॉलर है और यह स्मार्टफोन 15 मई से भारत में मिलेगा। भारत में Pixel 3a की कीमत 39,999 रुपये होगी। वहीं, Pixel 3aXL की कीमत 44,999 रुपये होगी। Pixel 3a को जस्ट ब्लैक, क्लीयरली व्हाइट और Purple-ish इन तीन कलर में लॉन्च किया गया है। Pixel 3a भारत में जस्ट ब्लैक और क्लीयरली व्हाइट कलर ऑप्शंस में मिलेगा। तीसरे कलर (Purple-ish) वाला स्मार्टफोन फिलहाल भारत में नहीं मिलेगा।

15 मई से शुरू होगी स्मार्टफोन की सेल

गूगल के Pixel 3a स्मार्टफोन के ऑर्डर आज (8 मई) से ही फ्लिपकार्ट के जरिए दिए जा सकेंगे। इसकी सेल 15 मई से शुरू होगी। Pixel 3a में एडॉप्टिव बैटरी दी गई है, सिंगल चार्ज में 30 घंटे तक चलने के लिए यह मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है। इस स्मार्टफोन में 18w चार्जर दिया है। सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग पर इसकी बैटरी 7 घंटे तक चलेगी। Pixel 3a में कॉल स्क्रीनिंग का भी ऑप्शन दिया गया है।

 

सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

Pixel 3 की तरह Pixel 3a स्मार्टफोन्स भी स्क्रीन साइज और बैटरी में अलग हैं। Pixel 3a में जहां 5.6 इंच का FHD+ gOLED डिस्प्ले और 3,000 mAh की बैटरी है। वहीं, Pixel 3aXL में कहीं बड़ी 6 इंच का FHD+ gOLED डिस्प्ले और 3,700 mAh की बैटरी दी गई है। Pixel 3a स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 4GB की रैम और 64GB का स्टोरेज दिया गया है। पिक्सेल 3a सीरीज में 12.2 मेगापिक्सल का ड्यूल-पिक्सल सोनी IMX363 कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

अगर कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो Pixel 3a में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, सिंगल नैनो सिम सपॉर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0 और NFC जैसे फीचर हैं। Pixel 3a स्मार्टफोन में नाइट साइट मोड भी दिया गया है। इन स्मार्टफोन को अगले तीन साल ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *