Oppo F9 Pro की कीमत में तीसरी बार कटौती, इतना हुआ प्राइस

नई दिल्ली
चाइनीज स्मार्टफोन ब्रैंड ओप्पो (Oppo) के स्मार्टफोन Oppo F9 Pro की कीमत में तीसरी बार कटौती की गई है। स्मार्टफोन पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया है। लॉन्चिंग के वक्त स्मार्टफोन की कीमत 23,990 रुपये थी। अब यह स्मार्टफोन 17,990 रुपये में मिल रहा है। स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच, 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और वूक फास्ट सपॉर्ट जैसे फीचर्स से लैस है।

मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने ट्विट करके F9 Pro की कीमत में कटौती की जानकारी दी। ट्विट में बताया गया कि स्मार्टफोन यह छूट ऑफलाइन पर्चेज पर ही मिलेगा लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पेटीएम मॉल, फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन पर भी 17,990 रुपये में लिस्टेड है। स्मार्टफोन सनराइज रेड, ट्वाइलाइट ब्लू और स्टारी पर्पल कलर वेरिएंट में मिलता है। ऑनलाइन खरीदने पर इस स्मार्टफोन के साथ नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।

तीसरी बार कीमत में कटौती
स्मार्टफोन की कीमत में तीसरी बार कटौती की गई है। इससे पहले दिसंबर और फरवरी में 2,000 रुपये का प्राइस कट इस स्मार्टफोन की कीमत में किया जा चुका है।

Oppo F9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Oppo F9 में 6.3 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080×2280 पिक्सल है। वॉटरड्रॉप नॉच वाले इस फोन की स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। यह ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। Oppo F9 Pro 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ड्यूल सिम वाले इस स्मार्टफोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/1.8 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ सोनी आईएमएक्स576 सेंसर वाला 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है जो एआई सपॉर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में 3500 एमएएच की बैटरी है जो VOOC फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *