MP में यहां बाढ़ जैसे हालात, अगले दो-तीन दिन भारी बारिश के आसार

बुरहानपुर
मध्य प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में मानसून छाया हुआ है और जोरदार बारिश का क्रम जारी है| कुछ इलाकों में लगातार बारिश से जलभराव की स्तिथि बन गई है| राजधानी भोपाल में शनिवार रात से बारिश का दौर जारी है। रविवार सुबह से भी रुक-रुककर बारिश हुई। इससे शहर के कई मार्ग एवं नालों में जल भराव की स्थिति बनी है। नगर निगम की टीम शहर के कई स्थानों पर बारिश का पानी निकालने में जुटी रही। राजधानी के अलावा मालवा निमाड़, ग्वालियर चम्बल के इलाकों में भी जोरदार बारिश हुई| बुरहानपुर में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं| यहां सूखी नदी में आई बाढ़ में सात मजदूर फंस गए थे जिन्हे कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने सुरक्षित निकाला| वहीं इंदौर में भी जोरदार बारिश हुई, जिसके चलते नगर निगम झोन में पानी भर गया। मजबूरन कर्मचारियों को पानी भरे हालातों में ही काम करना पड़ा।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले दो तीन दिन जोरदार बारिश के आसार हैं| बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र शक्तिशाली होकर आगे बढ़ने लगा है। साथ ही इसके डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है। इसके प्रभाव से सोमवार से पूर्वी मप्र में तेज बरसात होने के आसार हैं। साथ ही इस सिस्टम के असर से पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने का सिलसिला शुरू होगा। बारिश का यह क्रम 3-4 दिन तक चल सकता है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। शनिवार के बाद लगातार रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहा जिससे गुना में 37,धार में 29,दमोह में 28,उज्जैन में 17,खरगोन में 14,इंदौर में 13.4,ग्वालियर में 13,रतलाम में 8,सतना में 7,भोपाल में 5 और बैतूल में 1 मिमी. बरसात हुई।

अगले 48 घंटे के अंदर बैतूल, होशंगाबाद, हरदा, नीमच, मंदसौर, देवास, धार, खंडवा, खरगोन, अनूपपुर, सिवनी, डिंडोरी,छिंदवाड़ा,मंडला और बालाघाट में भारी बरसात हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर इस दौरान रुक-रुक कर तेज बौछारें पड़ने की भी संभावना है।

बुरहानपुर जिले में लगतार बारिश का दौर जारी है| शहर में जहा जगह जगह जल भराव की स्तिथि है वही ग्रामीण क्षेत्रों में पहाडी इलाके धूलकोट में लगातार हो रही बारिश से सूखी नामक नदी में अचानक बाढ आ गई | नदी में आई बाढ का पानी चुलखान गांव में जा घूंसा जिससे करीब 15 कच्चे मकान बह गए ग्रामीण की मुस्तैदी से घर से बेघर हुए लोगों को बाढ के पानी से सुरक्षित निकाला गया। वही निंबोला थाना क्षेत्र के बसाड़ फाटे से अंदर नेपा मार्ग से गुजरने वाली सूखी नदी में बाढ़ में साथ मजदूर फंस गए| यहां पुलिया निर्माण का काम चल रहा है। इसके लिए कु छ मजदूर नदी के बीच ही टपरी बनाकर रह रहे थे और यहीं काम कर रहे थे। रविवार सुबह से नदी के ऊपरी हिस्से और जिला मुख्यालय में तेज बारिश हो रही थी। इसके कारण दोपहर करीब 12 बजे नदी में अचानक बाढ़ आ गई। कई घंटों बाद रेस्क्यू टीम ने मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला । गत 24 घंटों में बुरहानपुर और आसपास के गांवों में करीब 4 इंच बारिश हाेने से जनजीवन प्रभावित है। पाडारोल नाले मे अचानक आई बाढ़ का पानी बुरहानपुर शहर के निचले हिस्सों में घुसने से देर तक कई इलाकों में बाढ के हालात रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *