केंद्र के बाद एमपी सरकार भी धावक रामेश्वर गुर्जर की मदद के लिए आई आगे

शिवपुरी
सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद एमपी सरकार भी धावक रामेश्वर गुर्जर की मदद के लिए आगे आ गई है। मध्य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा, 'सरकार की तरफ से रामेश्वर को आगे ट्रेनिंग देने के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।' इससे पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा ट्वीट करने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इस धावक को अपने पास भेजने का आग्रह किया था।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के 19 वर्षीय रामेश्वर गुर्जर ने कहा, 'मैं पिछले 4-5 सालों से दौड़ की तैयारी कर रहा था। मैं देश के लिए मेडल जीतना चाहता हूं। सरकार की तरफ से मुझे बेहतर ट्रेनिंग सुविधाएं मुहैया कराने का भरोसा मिला है। मैं सरकार के इस विश्वास को नहीं तोड़ूंगा।' बता दें कि रामेश्वर की फर्राटा दौड़ का विडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह 11 सेकंड में 100 मीटर दौड़ जाता है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जब इस विडियो को शेयर किया तब केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इस धावक को अपने पास भेजने का आग्रह किया।

केंद्रीय खेल मंत्री के आश्वासन के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रामेश्वर को अतिशीघ्र मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित साई सेंटर पहुंचने के लिए कहा है। मध्य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा, 'सरकार की तरफ से रामेश्वर को आगे ट्रेनिंग देने के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। अगर किसी के पास बेहतर परफॉर्म करने की क्षमता है तो सरकार की तरफ से उसे हमेशा सहायता मिलेगी।'

शिवराज सिंह ने रामेश्वर का एक विडियो अपने टि्वटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, 'भारत ऐसी व्यक्तिगत प्रतिभा का धनी है। अगर इन्हें सही अवसर और सही प्लेटफॉर्म मिले तो ये लोग निश्चित तौर पर नया इतिहास रचते हुए दिखाई देंगे।' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे बढ़ाया तो केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू भी इस धावक को समर्थन देने से खुद को नहीं रोक पाए। रिजिजू ने अपने ट्वीट में लिखा, 'शिवराज सिंह जी किसी को कहिए कि इस (रामेश्वर) ऐथलीट को मेरे पास लेकर आए। मैं उन्हें ऐथलेटिक अकैडमी में रखने के लिए पूरा इंतजाम करूंगा।'

नंगे पांव दौड़ रहा 11 सेकंड में 100 मीटर
इस विडियो में यह युवा ऐथलीट सड़क पर नंगे पांव दौड़ता दिख रहा है। चूने से 100 मीटर तक की मार्किंग इस विडियो में नजर आ रही है और मात्र 11 सेकंड के इस विडियो यह फर्राटा धावक अपने स्टार्टिंग पॉइंट से 100 मीटर दौड़ की फिनिशिंग लाइन को आराम से पार करता दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *