‘M’ सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में सैमसंग

 

सैमसंग अपनी पॉप्युलर 'M' सीरीज लाइनअप के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब गीकबेंच डेटाबेस पर एक नया मॉडल नजर आया है जिसका कोडनेम SM-M515F है। यह फोन सैमसंग गैलेक्सी M51 है। यह फोन इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। गैलेक्सी M51 ऐंड्रॉयड 10 और ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है।

कितनी हो सकती है कीमत इस फोन की कीमत के बारे में कंपनी की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन की कीमत 300 डॉलर यानी लगभग 22,600 रुपये हो सकती है।

यह हो सकते हैं Galaxy M51 के स्पेसिफिकेशंस
एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो गैलेक्सी M51 कंपनी के गैलेक्सी A51 का नया वर्जन होगा, जो हार्डवेयर और डिजाइन में किए गए कुछ बदलाव के साथ लाया जाएगा। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी होगी। बता दें कि गैलेक्सी ए51 को जनवरी में लॉन्च किया गया था। इसमें 6.5 इंच का सुपर एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया था। इसमें Exynos 9611 प्रोसेसर, 6 जीबी की रैम और क्वाड रियर कैमरा मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *