Oppo A5 2020 स्मार्टफोन कीमत में कटौती

पिछले साल सितंबर में चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो की ओर से Oppo A5 2020 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया गया था। बाद में इसका 6 जीबी रैम वेरियंट भी मार्केट में आया था। भारत में डिवाइस का 6 जीबी रैम वेरियंट इंट्रोड्यूस होने के एक दिन बाद बी कंपनी की ओर से बाकी वेरियंट्स की कीमत में कटौती की गई है।

यह है नई कीमत
A5 2020 को मिले परमानेंट प्राइस कट में डिवाइस के 3 जीबी रैम मॉडल की कीमत 11,990 रुपये से घटाकर 11,490 रुपये कर दी गई है। वहीं, दूसरे 4 जीबी रैम वेरियंट को 12,990 रुपये की जगह अब 11,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस तरह 3 जीबी रैम वेरियंट्स पर 500 रुपये और 4 जीबी रैम वेरियंट पर 1,000 रुपये का प्राइस-कट दिया गया है।

बता दें, ओप्पो की A-सीरीज के हैंडसेट को लॉन्च के बाद से मिला यह दूसरा प्राइस कट है। कंपनी की ओर से कन्फर्म कर दिया गया है कि स्मार्टफोन्स की नई कीमत 1 जनवरी से देशभर के सभी रिटेल स्टोर्स पर लागू होगी। ओप्पो की A-सीरीज कंपनी की ऑफलाइन फर्स्ट सीरीज है।

Oppo A5 2020 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का नैनो वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला 3+ प्रोटेक्शन, सनलाइट स्क्रीन, ब्लू लाइट फिल्टर के साथ नाइट शील्ड दी गई है। स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन Android Pie पर बेस्ड ColorOS 6.1 पर चलता है।

फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का 119 डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। इसके अलावा, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo A5 2020 में रिवर्स चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *