JBL जल्द ही ब्लूटूथ हेडफोन्स में ला रहा बड़ा बदलाव

हर साल कोई ऐसी टेक्नॉलजी देखने को मिलती है, जिसे सही मायनों में 'अगला कदम' माना जा सकता है और जो बाद में बाकी प्रॉडक्ट्स का हिस्सा भी बनती है। ज्यादातर ऐसी टेक्नॉलजी स्मार्टफोन्स और PC डिवाइसेज में देखने को मिलती है लेकिन जल्द ही बड़ा बदलाव ब्लूटूथ हेडफोन्स में आ सकता है। पॉप्युलर ऑडियो ब्रैंड JBL ने इसकी शुरुआत करते हुए कैंपेन पोस्ट किया है। Indiegogo पर पोस्ट कैंपेन में कहा गया है कि अगर कंपनी को लोगों से सपॉर्ट मिला तो वे सोलर-पावर्ड हेडफोन्स या 'सेल्फ-चार्जिंग' हेडफोन्स बनाना चाहते हैं।
कंपनी ने इस डिवाइस का नाम JBL REFLECT Eternal रखा है और अब तक 800 से ज्यादा बायर्स इसमें इंटरेस्टेड हैं। जेबीएल का कहना है कि यह कैंपेन जनवरी, 2020 में खत्म होगा, जिसके बाद फरवरी में इसके प्रोटोटाइप पर काम शुरू हो जाएगा। कंपनी अगस्त तक इसका प्रॉडक्शन शुरू करने और अक्टूबर, 2020 से शिपिंग का टारगेट लेकर चल रही है। फिलहाल कंपनी की ओर से इस डिवाइस का मास प्रॉडक्शन होगा ऐसा नहीं लगता और इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। कंपनी का कहना है कि हेडफोन्स की बैटरी अपने आप चार्ज होगी, इस तरह कभी खत्म नहीं होगी।

इतनी रखी गई कीमत
हेडफोन्स के कैंपेन में इसकी कीमत का भी जिक्र है और इसे कई कैटिगरी में बांटा गया है। हेडफोन्स के 'Early Bird' बैकर्स को यह प्रॉडक्ट 5,300 रुपये में मिलेगा, तो वहीं 'Early Adopters' इसे 7,000 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें, कैंपेन के दौरान 'Early Bird' सेक्शन सोल्ड आउट हो गया है कि और 'Early Adopters' सेक्शन में 400 में से करीब 200 बैकर्स पहले ही डिवाइस में इंटरेस्ट दिखा चुके हैं। सोलर चार्जिंग के अलावा इस हेडफोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट भी दिया जाएगा और 15 मिनट इसे चार्ज करने पर 2 घंटे का प्लेटाइम मिलेगा।

ऐसे काम करेगी चार्जिंग
JBL REFLECT Eternal हेडफोन्स 700mAh सोलर-पावर्ड बैटरी के साथ कैसे काम करेंगे, इसे लेकर कंपनी ने डीटेल्स भी शेयर किए हैं। ऑडियो कंपनी का कहना है कि हेडफोन्स Exeger Powerfoyle टेक्नॉलजी इस्तेमाल करेंगे, जो नैचरल और आर्टिफिशल लाइट को 'कभी न खत्म होने वाली' ऊर्जा में बदलती है। इसकी मदद से हेडफोन्स को वर्चुअली कभी न खत्म होने वाली अनलिमिटेड बैटरी लाइफ मिलेगी। कंपनी का कहना है कि करीब 1.5 घंटे की सोलर-चार्जिंग पर इन हेडफोन्स से 68 घंटे, तो वहीं 2 घंटे की सोलर चार्जिंग के बदले 168 घंटे का ऑडियो प्लेटाइम यूजर्स को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *