Fossil Gen 5 स्मार्टवॉच लॉन्च

घड़ी बनाने वाली कंपनी फॉसिल ने Fossil Gen 5 टचस्क्रीन स्मार्टवॉच लॉन्च की है। इस स्मार्टवॉच में नया स्पीकर फंक्शन दिया गया है। इसके अलावा इस वॉच में स्मार्ट बैटरी मोड समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। फिफ्थ जनरेशन स्मार्टवॉच में 8GB स्टोरेज और 1GB रैम दी गई है। इस वॉच में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्रोसेसर दिया गया है। यह गूगल का लेटेस्ट वियर ऑपरेटिंग सिस्टम है।

कीमत
फॉसिल की इस स्मार्टवॉच की कीमत 22,995 रुपये है। स्मार्टवॉच 6 कलर कॉम्बिनेशन के साथ आती है। वॉच का केस साइज 44mm है जो स्टेनलेस स्टील का बना है। वॉच में 1.3 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है। वॉच के ब्रेसलेट्स और स्ट्रैप को इंटरचेंज किया जा सकता है।

इन डिवाइस के साथ करती है काम
Fossil Gen 5 स्मार्टवॉच iOS 10 और ऐंड्रॉयड 4.4 या उससे ऊपर वर्जन के साथ कम्पैटिबल है। यह वॉच ऐंड्रॉयड गो एडिशन के साथ काम नहीं करती। यह वॉच 3 ATM तक स्विम प्रूफ है। इस वॉच में 24 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। 'एक्सटेंडेट बैटरी मोड' के साथ यह बैटरी कई दिनों का बैकअप देती है।

मैग्नेटिक चार्जिंग सपॉर्ट
स्मार्टवॉच को वायरलेस तरीके से सिंक किया जा सकता है। यह वॉच मैग्नेटिक चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। वॉच में हार्ट रेट सेंसर, NFC, GPS, आल्टिमीटर, एक्सलरोमीटर, गाइरोस्कोप, एम्बिएंट लाइट और माइक्रोफोन जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इस वॉच में स्पीकर भी दिए गए हैं यानी आप वॉच का इस्तेमाल कॉल रिसीव करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके अलावा इस वॉच में नोटिफिकेशन, अलार्म जैसे फीचर्स हैं। इस वॉच में आप थर्ड पार्टी म्यूजिक भी प्ले कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *