CM कमलनाथ ने कहा एडवोकेट प्रोटकेशन एक्ट में कुछ कन्फ्यूजन है इसे मैं यहां दूर करने आया हूं

भोपाल
एडवोकेट प्रोटकेशन एक्ट में कुछ कन्फ्यूजन है इसे मैं यहां दूर करने आया हूं। हमें इसको जल्द से जल्द लागू करना है। कैबिनेट में उस दिन मेरे पास समय नहीं था। मंत्री जानना चाहते थे कि इसमे क्या क्या है। ऐसे में समय नहीं होंने से एक्ट का आना कुछ दिनों के लिए टला है। पर मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि यह एक्ट जल्द से जल्द लागू होगा। यह विश्वास मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर राजधानी के मिंटो हॉल में वकीलों के साथ आयोजित चर्चा में उन्हें दिलाया। उन्होंने कहा कि कोआॅपरेटिव सोसाइटी आप बना ले, हम सुविधाओं को उपलब्ध करवाएंगे।

वकीलों की विचारधारा कानून और संविधान होना चाहिए। विश्व में भारत जैसे संविधान नहीं कहीं। आज के समय में हमारा संविधान उदहारण है। संविधान का सम्मान पूरा विश्व करता है। प्रजातंत्र में न्याय की कोई सीमा नहीं होती। सबसे पहले आप अपने प्रोफेशन का सम्मान करें। इस मौके पर राज्यसभा सांसद व सुप्रीम कोर्ट के वकील विवेक तन्खा व कानून मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने लीगल कॉन्क्लेव 21 अप्रैल को हुआ था। कमलनाथ सभी को अपने प्लेन से दिल्ली से लेकर आये थे। तब वादा किया था अब उनको अपना वादा पूरा करना है। मैं आज उनकी जुबान से आश्वस्त होना चाहता हूँ कि प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट आएगा। प्रदेश में 80,000 वकील है। हर जिले में हाउसिंग सोसायटी वकीलों के लिए हो।

वहीं कार्यक्रम में कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि घोषणा नहीं करते वे वचन देते है। मंत्री मंडल में ये एक्ट आ चुका है, किसी भी मंत्री ने इसका विरोध नहीं किया। डिफर जरूर हुआ लेकिन इसलिए कि हम उसको बेहतर से बेहतर एक्ट बनाना चाहते है। एडवोकेट्स को पेंशन देने पर हम विचार कर रहे है यह  एक्ट देश का सबसे बेहतर और मजबूत होगा। कमलनाथ की सरकार हर वचन को पूरा करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *