विधान सभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे को धमकी भरी 2 चिट्टियां मिली थीं, उसमें लिखा था…

जबलपुर 
विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे के कारकेड के एक्सीडेंट से पहले 2 धमकी भरे पत्र मिले थे. ये पत्र नक्सली संगठन संग्राम दल के वन प्रबंधक के नाम से लिखे गए थे और उसमें 20 लाख रुपए देने वरना अंजाम भुगतने की धमकी थी.  हिना ने इसकी शिकायत एसपी बालाघाट से की थी. अब पुलिस मुख्यालय ने आईजी बालाघाट को तलब किया है कि हिना की शिकायत पर क्या कार्रवाई की गयी थी.

ये चिट्ठियां 3 और 8 जनवरी को लिखी गयी थीं. ये नक्सलियों के नाम से थे और उनमें हिना से 14 जनवरी तक 20 लाख रुपए देने की मांग की गयी थी. पैसे नहीं देने पर 16 जनवरी को आख़िरी तारीख होने की बात लिखी थी. हिना ने बालाघाट एसपी से इस पूरे मामले की शिकायत की थी.ऐसा ही धमकी भरा पत्र बैहर से कांग्रेस विधायक संजय उइके को मिला है.

ये है धमकी भरा पत्र…
प्रिय…

बंधु हिना कांवरे विधायक विधानसभा क्षेत्र किरनापुर ग्राम सोनपुरी पोस्ट सोनपुरी तहसील किरनापुर जिला बालाघाट (M.P.)
सलंग्न निवेदन लगता है कि हमारा नोटिस तुम्हारे तक सही तरीके तक नहीं पहुंचा.ये हमारा चौथा नोटिस है..क्या हमें ###समझ रहे हो.क्या अभी तक हमारी खुराक पहुंची नहीं.क्या बात है,हमारी सीधी वॉर्निंग 14 जनवरी तक हमारा खर्चा पहुंच जाना चाहिए…वरना 16 जनवरी तुम्हारी आखिरी तारीख होगी.हमारा खर्च 20 लाख रुपए 14 जनवरी को पहुंच जाना चाहिए.हमारा पता बालाघाट से बैहर रोड गागुल पारा रोड के किनारे रखना होगा.जगह में काला झंडा निशाने पर गाड़ देना होगा.हमारी मांग पूरी करो वरना तुम्हारा क्षेत्र महंगा पड़ेगा,तुम खुद समझदार हो हम से बुरा कोई नहीं होगा…

हमारा आखरी नोटिस है…
इसके बाद नोटिस नहीं, सीधे दरवाजे पर दस्तक देंगे…
याद रखें 14 जनवरी

धन्यवाद
वन प्रबंधक
माओवादी (नक्सलवादी)
संग्राम दलम
लाल सलाम

चिट्ठियों की जांच के बाद ही इनकी सच्चाई का पता चल पाएगा. हिना के पिता स्व लिखीराम कांवरे की हत्या भी नक्सलियों ने की थी, इसलिए इस आशंका को बल मिलता है कि रविवार देर रात हुआ एक्सीडेंट सिर्फ एक्सीडेंट ही है या इसके पीछे कोई गहरी साज़िश थी.

ये सड़क दुर्घटना रविवार देर रात हुई. हिना बालाघाट से अपने ग्रह ग्राम किरनापुर लौट रही थीं. किरनापुर से 16 किमी दूर सलेटका के पास उनके कारकेड में लगी गाड़ी को सामने से आ रहे 16 चक्कों के ट्रॉला ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि इसमें हिना कांवरे के निजी ड्राइवर सहित 3 पुलिस जवानों की मौत हो गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *