ईरान और इटली में फंसे प्रदेश के 500 लोगों भोपाल लेन की तैयारी

भोपाल
 ईरान और इटली में फंसे मध्य प्रदेश के 500 लोगों को जल्द ही वहां से निकाला जाएगा. रेस्क्यू के बाद इन सभी लोगों को विशेष विमान से जल्द भोपाल लाया जाएगा और फिर यहां क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. भोपाल के आर्मी एरिया 3 EME सेंटर में 500 बिस्तरों का अस्पताल कोरोना मरीजों के लिए तैयार किया गया.

14 दिन तक क्वॉरेंटाइन
प्रदेश भर के कई लोग दूसरे देशों में फंसे हुए हैं. जिला प्रशासन ने उनकी सूची तैयार कर ली है. ऐसे करीब 500 लोग हैं. इनमें छात्र भी शामिल हैं. सरकार अभी इन सभी को उन देशों से निकालकर भोपाल लाने की तैयारी कर रही है. सभी लोगों को विशेष विमान से भोपाल लाया जाएगा. और फिर एहतियात के तौर पर सभी 500 लोगों को 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. अगर ज़रूरत पड़ी तो 28 दिन तक आइसोलेशन में भी रखा जा सकता है. कलेक्टर द्वारा बनाई गई कमेटी 500 लोगों की मॉनिटरिंग करेगी.

कड़ी निगरानी होगी

आर्मी एरिया में वैसे आम लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित है. लेकिन फिलहाल भोपाल के आर्मी एरिया में बने अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए तैयार किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर ईरान और इटली से लाए जा रहे इन लोगों को वहां रखा जा सकता है. स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम भी आर्मी एरिया में 24 घंटे तैनात रहेगी. आर्मी भी सुरक्षा के मद्देनजर अपने जवानों को तैनात करेगी. बताया जाता है कि अस्पताल आर्मी के अंतर्गत आता है, यही कारण है कि यहां पहले से ही आर्मी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है.

सीएम हेल्पलाइन से मदद
प्रशासन का दावा है कि सीएम हेल्पलाइन पर लगातार आने वाली शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है. इसके जरिए लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है. सबसे ज्यादा शिकायतें खाद्य सामग्री नहीं पहुंचने को लेकर आ रही हैं. प्रशासन इन शिकायतों पर तत्काल एक्शन लेता है और लोगों को खाद्य सामग्री मुहैया कराता है. सीएम हेल्पलाइन में लॉकडाउन के बाद अब तक चार हजार से ज्यादा शिकायतें पहुंची हैं. इनमें कोरोना से जुड़ी एक हजार से ज्यादा और राशन से जुड़ी 3000 से ज्यादा शिकायतें हैं. प्रशासन का कहना है कि सभी शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *