3D प्रिंटेड फिंगरप्रिंट से खुल गया Samsung Galaxy S10, धोखा खा गया इन-डिस्प्ले सेंसर

लेटेस्ट फोन्स में बीते दिनों मिले फेस-अनलॉक फीचर को आलोचना का सामना करना पड़ा था क्योंकि वह फोन लॉक करने के बाकी तरीकों के मुकाबले भरोसेमंद नहीं मिला। अब सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Galaxy S10 के अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर को लेकर भी यही बात सामने आई है। इस स्कैनर को 3D प्रिंटेड फिंगरप्रिंट या ट्रांसल्यूसेंट स्ट्रिप की मदद से आसानी से झांसा दिया जा सकता है। एक ऑनलाइन विडियो में दिखाया गया है कि सैमसंग डिवाइस किस तरह 3D प्रिंटेड फिंगरप्रिंट से अनलॉक हो जाता है।

सैमसंग की एस सीरीज के Galaxy S10 में क्वालकॉम की 3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नॉलजी दी गई है। यह टेक्नॉलजी उंगली से रिफ्लेक्ट होने वाली अल्ट्रासोनिक वेव्स से फिंगरप्रिंट पैटर्न का एक 3D मैप बनाती है। क्वालकॉम का दावा है कि यह सॉल्यूशन पुराने ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से ज्यादा सुरक्षित है जो 2D इमेज क्रिएट करता है। कंपनी के इस दावे को darkshark नाम वाले एक imgur यूजर ने चुनौती दी है।

यूजर ने 3D प्रिंटेड फिंगरप्रिंट पैटर्न को एक ट्रांसपैरेंट स्ट्रिप पर रखा और इसे गैलेक्सी एस10 के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के ऊपर रखकर देखा। इसकी पोजीशन को जरा सा अजस्ट करते ही गैलेक्सी एस10 अनलॉक हो गया। यूजर ने एक वाइन ग्लास पर छपे अपने फिंगरप्रिंट की फोटो स्मार्टफोन से क्लिक की और डेफ्थ इनफॉर्मेशन कैल्कुलेट करने के लिए एक सॉफ्टवेयर की मदद ली। इस डेटा की मदद ले उसने अपनी उंगली का 3D प्रिंट बाकायदा इसपर 3 डायमेंशनल फिंगरप्रिंट पैटर्न के साथ तैयार किया।

यूजर ने लिखा कि डीएसएलआर कैमरा स्मार्टफोन के मुकाबले बेहतर इमेजेस क्लिक कर सकता है और जिनकी मदद से ऐसी 3D प्रिंटेड स्लाइड्स आसानी से बनाई जा सकती हैं। इनकी मदद से सैमसंग गैलेक्सी एस10 के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को झांसा दिया जा सकता है और फोन का ऐक्सेस मिल सकता है। इसकी मदद से जितनी बार चाहें उतनी बार स्मार्टफोन को अनलॉक किया जा सकता है। यह बात इसलिए ज्यादा चिंताएं बढ़ा सकती है क्योंकि अब 3D प्रिंटर खरीदना बहुत आसान हो गया है और बड़ी बात नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *