48MP कैमरे वाला Honor View 20 आज भारत में होगा लॉन्च

 
नई दिल्ली 

Honor का लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor View 20 आज भारत में लॉन्च होने वाला है। 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आने वाले ऑनर व्यू 20 को पिछले हफ्ते पेरिस में लॉन्च कर दिया गया था। पंच-होल डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन को ऑनर ने पिछले साल दिसंबर में ऑनर 20 के नाम से चीन में लॉन्च किया था। ऑनर व्यू 20 के भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल में 19.5:9 का आस्पेक्ट रेशियो और 6.4 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दिया जा सकता है। 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरियंट में आने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर HiSilicon 980 7 nm प्रोसेसर दिया गया है। 
 
ऑनर व्यू 20 की सबसे बड़ी खासियत है इसके रियर में दिया जाने वाला 48 मेगापिक्सल वाला 3डी प्राइमरी सेंसर। यह कैमरा अपर्चर f/1.8 और AIS से लैस है। सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5 एलई, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी सपॉर्ट के साथ 3.5 एमएम का ऑडियो जैक मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। 
 
ऑनर व्यू 20 का लॉन्च इवेंट आज दोपहर 12:30 से शुरू होगा। इस लॉन्च इवेंट को Youtube पर ऑनर क्लब के ऑफिशल पेज और ऑनर इंडिया के फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकता है। 

कीमत व उपलब्धता 
कीमत की अगर बात करें तो उम्मीद जताई जा रही है कि ऑनर व्यू 20 6जीबी रैम+128जीबी वाले वेरियंट को भारत में 46,070 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसके 8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 52,550 रुपये हो सकती है। 

फोन प्री-ऑर्डर के लिए Amazon पर अभी से ही उपलब्ध करा दिया गया है। ऑनर व्यू 20 का प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को फोन के साथ Honor Sport Bluetooth ईयरफोन फ्री दिया जाएगा। फोन मिडनाइट ब्लैक और सफ्फायर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही ऑनर व्यू 20 का MOSCHINO Edition फैन्टम ब्लू और फैन्टम रेड कलर ऑप्शन के साथ आएगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *