Xiaomi Redmi Note 7 Pro में होगा 48MP का Sony सेंसर, तस्वीर आएंगी और भी बेहतर

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने 48 मेगापिक्सल वाला अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। चीन में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन का नाम Redmi Note 7 है। मार्केट में अब इसके अपग्रेडेड वर्जन Redmi Note 7 Pro को लेकर भी चर्चा होने लगी है। बताया जा रहा है कि Xiaomi Redmi Note 7 Pro को कंपनी चाइनीज न्यू इयर के आसपास लॉन्च कर सकती है, जो कि 5 फरवरी से शुरू होगा। हालांकि कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

नोट 7 प्रो के कैमरे को लेकर भी खबरें आने लग गई हैं। बताया जा रहा है कि शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो में Sony IMX586 इमेज सेंसर वाला 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया होगा। बता दें कि शाओमी रेडमी नोट 7 में कंपनी ने 48 + 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया है। हालांकि इसके 48MP कैमरा में Samsung GM1 सेंसर लगा है। इसका सीधा मतलब है कि कंपनी रेडमी 7 प्रो वेरियंट में कैमरा सेंसर बदलने जा रही है।

बताते चलें कि यही Sony IMX586 सेंसर 29 जनवरी को लॉन्च होने जा रहे Honor View20 जैसे महंगे स्मार्टफोन में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि दोनों स्मार्टफोन की कीमत में काफी अंतर है। Honor View20 की कीमत भारत में करीब 30,400 रुपये से शुरू हो सकती है।

रेडमी नोट 7 के स्पेसिफिकेशंस
शाओमी रेडमी नोट 7 में 6.3 इंच का फुल एचडी+ LTPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस फोन के बैक में ग्लास डिजाइन है। रेडमी नोट 7 में 2.2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह 3जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज, 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज के वेरियंट में आता है।

स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। शाओमी रेडमी नोट 7 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 युआन, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,199 युआन और 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 युआन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *