35 करोड़ खर्च कर राज्यसरकार बनवाएगी हवाई पट्टी

सिंगरौली
सिंगरौली में नार्दर्न कोल लिमिटेड और एपी मिनरल्स लिमिटेड की मदद से राज्यसरकार पीपीपी के जरिए पैंतीस करोड़ खर्च कर हवाई पट्टी बनाएगी। पूर्व भाजपा सरकार ने सिंगरौली में हवाई अड्डा बनाने का निर्णय लिया था। हवाई अड्डा बनाने पर दो सौ करोड़ रुपए का खर्च आता इसके चलते पिछली सरकार कैबिनेट में निर्णय लेने के बाद भी हवाई अड्डा नहीं बना पाई थी।

कांग्रेस सरकार को खस्ताहाल खजाना मिला है। इसलिए वह भी यहां हवाई अड्डा बनाने में असमर्थ है। इसलिए कांग्रेस सरकार यहां हवाई अड्डे की जगह हवाई पट्टी बनाएगी। इस हवाई पट्टी के निर्माण पर पैंतीस करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसमें भी राज्य सरकार पीपीपी के जरिए बनाएगी और नार्दर्न कोल लिमिटेड तथा एपी मिनरल्स लिमिटेड मिलकर इस हवाई पट्टी के लिए 18 करोड़ पचास लाख रुपए देंगे। इस हवाई पट्टी के लिए निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग के जरिए इस हवाई पट्टी का निर्माण कराया जा रहा है। यह निर्माण 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।

हवाई पट्टी के निर्माण के लिए राशि देने वाली दोनों कंपनियां यहां अपने हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज नि:शुल्क उतार सकेंगी। हवाई पट्टी के उपयोग के लिए अन्य निवेशकों, उद्योगपतियों को शुल्क देना होगा। कलेक्टर इस हवाई पट्टी के निर्माण और रखरखाव की व्यवस्था करवाएंगे। गौरतलब है कि सिंगरौली एक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है। यहां काफी संख्या में नए उद्योग आ रहे है लेकिन यहां हवाई जहाज उतरने की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण इस क्षेत्र का तीव्र औद्योगिक विकास नहीं हो पा रहा था। अब हवाई पट्टी बन जाने के बाद यहां नए उद्योग आ सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *