शाओमी ने भारत में अपनी पहली लैपटॉप सीरीज को किया लॉन्च

 

शाओमी ने भारत में अपनी Mi Notebook सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Edition हुए हैं। इन दोनों की शुरुआती कीमत क्रमश: 41,999 रुपये और 54,999 रुपये है। तो आइए जानते हैं विंडोज 10 ओएस पर चलने वाले शाओमी के इन लैपटॉप में क्या कुछ है खास।

Mi Notebook 14 होराइजन एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स
होराइजन एडिशन के साथ कंपनी ने पॉप्युलर लाइट और पोर्टेबल अल्ट्राबुक कैटिगरी में एंट्री की है। 1.35 किलोग्राम के वजम के साथ आने वाले इस लैपटॉप में कई शानदार फीतर दिए गए हैं। इसमें 14 इंच का फुल एचडी होराइजन डिस्प्ले दिया गया है। लैपटॉप 91 प्रतिशत के स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। लैपटॉप में सिजर स्विच कीबोर्ड, स्टीरियो स्पीकर, मल्टी टच ट्रैकपैड और यूएसबी 3 पोर्ट्स मिल जाते हैं।

लैपटॉप में शानदार बैटरी बैकअप मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर यह लैपटॉप 10 घंटे का बैकअप ऑफर करता है। 65 वॉट की चार्जर के जरिए यह 35 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

यह लैपटॉप 8जीबी रैम और 512जीबी के SATA SSD स्टोरेज के साथ आता है। इस लाइनअप के प्रीमियम वेरियंट में 8जीबी रैम के साथ 512जीबी PCi Express Gen 3 NVMe SSD मिल जाता है।

Mi Notebook 14
यह शाओमी का यह किफायती लैपटॉप है। इसमें 14 इंच का होराइजन डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले फुल एचडी रेजॉलूशन और 91 प्रतिशत के स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। कंपनी ने इस लैपटॉप का तीन वेरियंट में लॉन्च किया है। सीरीज से सबसे टॉप एंड वेरियंट में 512जीबी का SATA SSD स्टोरेज मिलता है। लैपटॉप में इंटेल के अल्ट्रा एचडी ग्राफिक कार्ड लगे हैं। इस सीरीज के सभी लैपटॉप इंटेल 10th जेनरेशन कोर i5 प्रोसेसर के साथ आते हैं। लैपटॉप में 8जीबी रैम के साथ Mi Webcam HD मिल जाता है।

अगले हफ्ते शुरू होगी सेल
इन दोनों लैपटॉप की सेल 17 जून 2020 से शुरू होगी। यूजर्स इन्हें ऐमजॉन इंडिया और कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *