Vivo Apex 2019 से उठा पर्दा, इसमें है 12GB रैम और फुल-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर

चीन की कंपनी वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Apex 2019 का ऐलान कर दिया है। इस फोन का न सिर्फ डिजाइन शानदार है, बल्कि इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो आपने पहले नहीं देखे होंगे। Vivo Apex 2019 की पहली झलक फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में मिल सकती है। बता दें कि यह एक कॉन्सेप्ट फोन है, ऐसे में लॉन्च के वक्त इस फोन के फीचर्स में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

वीवो एपेक्स 2019 में 6.39 इंच का एमोलेट डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2340×1080 पिक्सल्स है। फोन में क्वॉलकम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम दी गई है। इसे 256GB और 512GB स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है।

Vivo APEX 2019 मैग्नेटिक कनेक्टर दिया गया है जिससे फोन चार्ज फोन चार्ज कर सकते है। खास बात यह है कि डेटा ट्रांसफर के लिए भी इसी कनेक्टर का इस्तेमाल किया जाएगा। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन की पूरी डिस्प्ले ही फिंगरप्रिंट स्कैनर है। यानी कहीं भी फिंगर स्कैन करके आप इसे अनलॉक कर सकते हैं।

5G सपॉर्ट वाले इस फोन में 12+13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, फिलहाल फ्रंट कैमरे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन हाल ही में सामने आए टीजर से ऐसा लगता है कि इसमें सेल्फी के लिए पॉप अप कैमरा दिया जाएगा।

खास बात यह है कि फोन में कोई भी चार्जिंग पोर्ट, होल या बटन नहीं है। सुपर यूनिबॉडी कर्व्ड ग्लास डिजाइन वाले इस फोन को सिल्वर, ब्लैक और वाइट कलर में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *