Huawei Y8p स्मार्टफोन ग्लोबली किया लॉन्च

हुवावे ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वाई8पी ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। Huawei Y8p स्मार्टफोन पिछले साल चीन में लॉन्च हुए हुवावे एन्जॉय 10एस का रीब्रैंडेड वर्जन है। हुवावे वाई8पी में 4000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।

कीमत व उपलब्धता
हुवावे वाई8पी को कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। लेकिन अभी इसकी कीमत व उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि फोन कंपनी की बेलारूस की वेबसाइट पर करीब 17,100 रुपये में लिस्ट किया गया है। बेलारूस में फोन की बिक्री 29 मई से शुरू होगी। हैंडसेट को ब्रीदिंग क्रिस्टल और मि़डनाइट ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स
हुवावे वाई8पी ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड EMUI 10.1 पर चलता है। फोन में 6.3 इंच फुल एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में हाईसिलिकॉन किरिन 710F ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी व 6 जीबी रैम विकल्प मिलते हैं। हुवावे वाई8पी में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो हुवावे वाई8पी में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 से साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल टेरिटरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

हुवावे ने फोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी दी है। कनेक्टिविटी के लिए हुवावे वाई8पी में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा ग्रेविटी, एम्बियंट लाइट सेंसर व कंपास भी दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 157.4×73.2×7.75 मिलीमीटर और वजन 163 ग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *