कारोबार और रेवेन्यू कलेक्शन ने पकड़ी रफ्तार, रोज बढ़ रही चार करोड़ की आमदनी

भोपाल
कोरोना के कारण जिंदगी की रफ्तार भले ही दो माह थमी रही हो और सारे कामकाज ठप रहे हैं लेकिन लोगों की सेहत में आए सुधार और उसके उपरांत शुरू की गई सेवाओं ने लोगों की जिंदगी में तेजी लाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में रियल एस्टेट का कारोबार भी इसी के चलते तेजी से बढ़ रहा है। जुलाई में भूमि व भवन की कीमतों में वृद्धि होगी, इसलिए रजिस्ट्री कराने वाले लोग पंजीयन के लिए इसी माह जोर लगा रहे हैं और रोज औसत चार करोड़ की आमदनी बढ़ रही है। स्थिति यह है कि दिन पर दिन रजिस्ट्री से होने वाली आमदनी बढ़ रही है। कल हुई रजिस्ट्री से सरकार को 19 करोड़ रुपए की आमदनी हुई है।
ऐसे हालातों में जबकि रजिस्ट्री दफ्तर खुले अभी करीब 15 दिन ही हुए हैं, प्रदेश में दस्तावेज रजिस्टर्ड कराने वालों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। रजिस्ट्री से होने वाली राज्य सरकार की आमदनी का आंकड़ा रोज करीब चार करोड़ की वृद्धि हासिल कर रहा है। अकेले भोपाल जिले में रजिस्ट्री से एक दिन में एक करोड़ से अधिक की आमदनी सरकार को हो रही है। सूत्रों का कहना है कि अब जबकि इंदौर में भी सभी दफ्तर खुल गए हैं और राजस्व प्राप्ति के दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम तेज हुआ है तो राजस्व में और वृद्धि होना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *