व्यापमं के आरोपी रहे किरार बने कांग्रेस के स्टार प्रचारक

 भोपाल
व्यापमं महाघोटाले में आरोपी रहे चुके गुलाब सिंह किरार कांग्रेस के स्टार प्रचारक होंगे। 12 मई को होने वाले मतदान के लिए एआईसीसी ने उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। इस सूची में कांग्रेस के राष्टÑीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और सुरेश पचौरी जैसे दिग्गज नेता भी शामिल हैं। गौरतलब है कि व्यापमं मामले को लेकर कई बार गुलाब सिंह किरार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के नेताओं ने पत्रकार वार्ता कर गंभीर आरोप लगाए थे।  गुलाब सिंह किरार को सबसे पहले मध्य प्रदेश की एसटीएफ ने प्री-पीजी 2011 मामले में आरोपी बनाया था। उनके साथ उनके बेटे शक्ति प्रताप को भी आरोपी बनाया था। इन पर आरोप था कि बेटे ने फर्जी तरह से इसकी परीक्षा पास की थी। एसटीएफ के बाद इस मामले की जांच सीबीआई ने भी की थी। सीबीआई ने भी गुलाब सिंह किरार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
इन सीटों पर हैं चुनाव
12 मई को मध्य प्रदेश की आठ सीटें पर मतदान होना है। इनमें भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर और भोपाल लोकसभा सीट शामिल हैं। इन आठ सीटों पर बतौर स्टार प्रचारक गुलाब सिंह किरार चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *