बीयू ने किया इइंवायरलमेंटल हेल्थ से एमओयू

भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ रिसर्च इन इंवायरलमेंटल हेल्थ से एक एमओयू में हस्ताक्षर किये गये। इसमें बीयू की तरफ से कुलपति, प्रो. आरजे राव एवं नेषनल  इंस्टीट्यूट आॅफ रिसर्च इन इंवायरलमेंटल हेल्थ से निदेषक डॉ. आरआर तिवारी ने एमओयू ने हस्ताक्षर किये। उपरोक्त एमओयू के दौरान निदेशक, नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ रिसर्च इन  इंवायरलमेंटल हेल्थ द्वारा उनके संस्थान की आधुनिक प्रयोगशाला एवं उपकरण का विस्तृत वर्णन किया गया। बीयू की तरफ से अकादमिक एवं रिसर्च एक्टीविटी के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. विपिन व्यास विभागाध्यक्ष जूलॉजी एवं एप्लाइड एक्वाकल्चर विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समंवयक माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल प्रकाश ने बताया की उपरोक्त दोनों स्थानों से एमओयू होने से बीयू में पढ रहे विद्यार्थी, पीएचडी शोधार्थी, पोस्ट डॉक्टोरल शोधार्थी , प्राध्यापकगण इत्यादी नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ रिसर्च इन इंवायरलमेंटल हेल्थ में जाकर अपना उच्च कोटि का अनुसंधान कार्य कर सकेगें एवं पर्यावरण को बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *