कांग्रेस तय करेगी दो दर्जन से ज्यादा सीटों पर पैनल

भोपाल
दिल्ली में आज होने जा रही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में दो दर्जन से ज्यादा सीटों पर पैनल फाइनल कर दिया जाएगा। इसी बैठक में प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर सिंगल नामों को हरी झंडी देते हुए सीईसी के पास भेजे जाने की तैयारी की जाएगी। इन सीटों पर पैनल नहीं बनाया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया भी शामिल होंगे।

इन सीटों पर बनेंगे पैनल
मुरैना, भिंड, ग्वालियर, सागर, टीकमगढ़, खजुराहो, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, बैतूल, होशंगाबाद, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, देवास, उज्जैन, मंदसौर, इंदौर, धार, खरगौन, खंडवा सीटों पर पैनल आज फाइनल हो सकते हैं। हालांकि मुरैना से रामनिवास रावत, खंडवा से अरुण यादव का टिकट भी तय है। इसी तरह सतना से अजय सिंह का टिकट तय है। हालांकि आज स्क्रीनिंग कमेटी यह तय कर सकती है कि उन्हें सतना से चुनाव मैदान में उतारा जाए या सीधी लोकसभा से उन्हें उम्मीदवार बनाया जाए। यह तय है कि पार्टी अजय सिंह को एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में उतारेगी। इसी तरह राजगढ़ से भी यह तय हो जाएगा कि यहां से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चुनाव लड़ना है या यहां के पूर्व सांसद नारायण सिंह अमलावे को फिर से उम्मीदवार बनाया जाए। देवास से प्रहलाद टिपानिया का नाम भी लगभग तय माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *