दिल्ली कैपिटल्स टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं : अमित मिश्रा

नई दिल्ली 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें एडिशन में शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा है सीजन में अब तक की सफलता का श्रेय पूरी टीम को जाता है। उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। दिल्ली फ्रैंचाइजी ने लीग के 12वें सीजन में 11 मैचों में 7 जीते जबकि 4 में उसे हार मिली। दिल्ली के अभी 14 अंक हैं और वह प्लेऑफ में पहुंचने की बेहद करीब है। मिश्रा ने टीम साथी पृथ्वी साव और कागिसो रबाडा के साथ यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘टीम इस बार एक नए जोश के साथ खेल रही है। कोई ना कोई खिलाड़ी हर मैच में प्रदर्शन कर रहा है। ऐसा नहीं है कि टीम किसी एक खिलाड़ी पर पूरी तरह से निर्भर है। कभी कोई खिलाड़ी प्रदर्शन करता है तो कभी कोई खिलाड़ी।’ 

आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे करने वाले मिश्रा ने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस समय टीम के पास एक अच्छा संयोजन है। टीम प्लेऑफ के बारे में अभी ज्यादा ना सोचकर अपने अगले मैच पर ध्यान लगा रही है।’ प्लेऑफ में पहुंचने के मौकों को लेकर उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि हम प्लेऑफ के करीब पहुंच गए हैं लेकिन अभी हमारा ध्यान मैच दर मैच पर है। मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है कि जब भी मुझे मौका मिले, मैं अपना शत प्रतिशत दूं।’ यह पूछे जाने पर टीम के अंदर आए इस बदलाव का श्रेय किसे जाता है, मिश्रा ने कहा, ‘इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि टीम आगे आकर प्रदर्शन करती है और टीम प्रबंधन उन्हें पीछे से सपॉर्ट करता है, जिनमें कोच रिकी पॉन्टिंग और सलाहकार सौरभ गांगुली भी शामिल हैं। ये दिग्गज, खिलाड़ियों के साथ कई अहम चीजों को साझा करते हैं और उनकी मदद करते हैं।’ 

टीम के युवा ओपनर पृथ्वी साव ने कहा है कि उनके लिए व्यक्तिगत प्रदर्शन से ज्यादा महत्वपूर्ण टीम का परिणाम है। पृथ्वी ने इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी। पृथ्वी ने कहा, ‘देखिए, हर खिलाड़ी चाहता है कि वह उन सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करे, जिसमें वह खेलता है लेकिन ऐसा कभी होता है और कभी नहीं होता है। अगर मैं अपने स्कोर को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाता हूं तो मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं। मैच दर मैच जाने की कोशिश करता हूं और अपने प्रदर्शन से खुश हूं।’ दिल्ली को अगला मुकाबला रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *