वॉट्सऐप पर आपका एक्सपीरियंस बेहतर बना देंगे ये 5 टिप्स, करें ट्राई

वॉट्सऐप सबसे सिंपल यूजर फेस वाले मेसेजिंग ऐप्स में से एक है और यह भी इसके पॉप्युलर होने की कई वजहों में से एक है। कंपनी इसी वजह से ऐप पर नए फीचर्स भी अपडेट्स में देती रहती है। हालांकि, ढेरों ऐसे यूजर्स हैं जिन्हें वॉट्सऐप के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं है। इसके अलावा कई ऐसे टिप्स हैं, जिन्हें आजमाकर ऐप पर चैटिंग का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाता है। कई फीचर्स हैं, जो भले ही कस्टमाइजेशन ऑप्शन न देते हों लेकिन ऐप को ज्यादा इंटरैक्टिव बना देते हैं। ये 5 टिप्स सभी यूजर्स को पता होने चाहिए,

टू-स्टेप वेरिफिकेशन
वॉट्सऐप यूजर्स को डिवाइस बदलने का ऑप्शन देता है और एक से दूसरे डिवाइस में नंबर डालकर वॉट्सऐप इंस्टॉल किया जा सकता है। आप चाहें तो अडिशनल सिक्यॉरिटी के लि टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन कर सकते हैं। इसके बाद किसी नए डिवाइस या फोन पर वॉट्सऐप इंस्टॉल करते वक्त 6 डिजिट का वेरिफिकेशन कोड रजिस्ट्रेशन के वक्त डालना होगा। इसके लिए सेटिंग्स में अकाउंट और टू-स्टेप वेरिफिकेशन को सेलेक्ट करें।

स्क्रीन पर वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स
वॉट्सऐप में एक फीचर यह भी मिलता है, जिसकी मदद से किसी कॉन्टैक्ट या ग्रुप का शॉर्टकट होमस्क्रीन पर ऐड किया जा सकता है। ऐसा शॉर्टकट ऐड करने के बाद आप बिना वॉट्सऐप ओपन किए अपने फेवरिट कॉन्टैक्ट या ग्रुप की चैट विंडो एक टैप पर ओपन कर सकेंगे। इसके लिए कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करने के बाद सेटिंग्स मेन्यू ओपन करें। यहां more पर टैप करने के बाद add shortcut पर टैप करें। इसके बाद होमस्क्रीन पर कॉन्टैक्ट का शॉर्टकट दिखने लगेगा।

कस्टम नोटिफिकेशंस
अगह आप वॉट्सऐप पर एक ही नोटिफिकेशन टोन सुनकर बोर हो चुके हैं तो आप अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स के लिए अलग-अलग टोन और कस्टम नोटिफिकेशन चुन सकते हैं। कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप चैट्स के लिए वॉट्सऐप पर यह ऑप्शन आपको मिल जाता है। एक बार इसे ऑन करने के बाद आप नोटिफिकेशन टोन, वाइब्रेट मोड, पॉपअप नोटिफिकेशन, लाइट ऐंड हाई प्रायॉरिटी नोटिफिकेशन चेंज कर सकेंगे। इसके लिए चैट विंडो में कॉन्टैक्ट नेम पर टैप करना होगा और यह ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

फ्री अप स्पेस
वॉट्सऐप अपने यूजर्स का डेटा स्टोर करता रहता है, जिससे उन्हें बैकअप और मीडिया फाइल्स जरूरत पड़ने पर मिल सकें। वॉट्सऐप के डेटा स्टोरेज में यूजर्स को मैनुअली डेटा चेक और डिलीट करने का आसान ऑप्शन भी मिल जाता है। सेटिंग्स मेन्यू में डेटा और स्टोरेज यूजेस को ओपन करें। यहां आपको दिख जाएगा कि किस कॉन्टैक्ट के साथ आपने सबसे ज्यादा या कम डेटा शेयर किया है। आप इन चैट्स में जाकर डेटा क्लियर या मैनेज कर सकते हैं।

अननोन कॉन्टैक्ट्स के डीटेल्स
वॉट्सऐप पर किसी भी अनजान नंबर के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाना मुश्किल नहीं है। ग्रुप चैट्स में भी आसानी से किसी नंबर के लिए ऐसा किया जा सकता है। इसके लिए आपको नंबर पर टैप करके 'message contact' सेलेक्ट करना होगा। अब नया चैट बॉक्स ओपन होगा, जिसके ऊपर दिख रहे कॉन्टैक्ट पर टैप करके आप इस बारे में ज्यादा डीटेल्स देख पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *