Xiaomi का जलवा, 5 साल में 10 करोड़ स्मार्टफोन बेचने वाली पहली कंपनी

चीन की स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने भारत में 100 मिलियन (10 करोड़) स्मार्टफोन्स की बिक्री के आंकड़े को छू लिया है। शाओमी इस वक्त भारत की टॉप स्मार्टफोन ब्रैंड है। आईडीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने साल 2014 की तीसरी तिमाही से जुलाई 2019 के बीच 10 करोड़ स्मार्टफोन्स की बिक्री की है।

5 साल में 10 करोड़ स्मार्टफोन बेचने वाली पहली कंपनी

पांच साल में इतनी बड़ी संख्या में स्मार्टफोन्स की बिक्री करने वाली शाओमी पहली कंपनी बन गई है। शाओमी द्वारा लॉन्च किए गए Redmi A और Redmi Note सीरीज के स्मार्टफोन्स ने कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाने में काफी मदद की है। शाओमी भारत में पिछली 8 तिमाहियों से लीडिंग स्मार्टफोन ब्रैंड बनी हुई है।

कंपनी ने जताई खुशी

इस खास मौके पर शाओमी के शाओमी इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने कहा, 'शाओमी इंडिया के लिए यह एक खास मौका है। यह इस बात का सबूत है कि भारत में हमें करोड़ो यूजर्स पसंद करते हैं। मार्केट में ऐसे कई ब्रैंड हैं जो हमसे पहले से मौजूद हैं लेकिन उनमें से कोई भी हमारे आसपास नहीं है।'इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं अपने 10 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं और हम यह विश्वास दिलाते हैं कि यूजर्स को सभी शाओमी प्रॉडक्ट्स के साथ बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं। हमारा मानना है कि यह हमारे लिए एक नई शुरुआत है।'

प्रति सेकंड तैयार होते हैं तीन स्मार्टफोन

शाओमी ने हाल ही में भारत में अपने तीसरे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत की है। इसके बाद अब कंपनी प्रति सेकंड तीन स्मार्टफोन बना रही है। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो 8 घंटे की एक शिफ्ट में शाओमी सालाना 2 करोड़ 40 लाख स्मार्टफोन बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *