Indian Navy Sailor MR भर्ती 2019: मैट्रिक पास आज से करें आवेदन, ये है तरीका

Indian Navy Sailor MR Recruitment 2019: भारतीय नौसेना में सेलर के रूप में मैट्रिक रिक्रूट (म्यूजिशियन) के पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन पहले ही जारी हो चुकी थी और 6 मई से इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता दसवीं पास है लेकिन इसके साथ ही आवेदक के पास म्यूजिकल एबिलिटी भी होनी चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन 6 मई से 19 मई 2019 तक किए जा सकते हैं।

Indian Navy Sailor MR Music पदों की पूरी डीटेल आप भारतीय नौसेना की भर्ती वेबसाइट joinindiannavy.gov.in या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर देख सकते हैं।

Indian Navy Sailor MR Salary
चुने जाने पर ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 14,600 रुपए प्रति महीने मिलेंगे। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कैंडिडेट डिफेंस पे मैट्रिक्स के लेवल 3 पर आ जाएगा। इसमें 21,700-69,100 का पे मैट्रिक्स होगा। इसके अलावा 5200 रुपए प्रति महीने और डीए मिलेगा।

Indian Navy Sailor MR 2019 चयन का तरीका
इन पदों के लिए प्रीलिमनरी स्क्रीनिंग बोर्ड और फाइनल स्क्रीनिंग बोर्ड मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। प्रिलिमनरी स्क्रीनिंग बोर्ड का आयोजन दो फेज में किया जाएगा। पहले फेज में आयु, शैक्षिक योग्यता, म्यूजिक सर्टिफिकेट आदि की जांच की जाएगा। जो आवेदक इस जांच में पास होंगे वो सेकंड फेज में शामिल होंगे। इसमें फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल जांच होगी। प्रिलिमनरी स्क्रीनिंग बोर्ड 6-10 जुलाई 2019 तक आयोजित किया जाएगा।

जो कैंडिटेड प्रिलिमनरी स्क्रीनिंग बोर्ड में पास हो जाएंगे वो फाइनल प्रिलिमनरी बोर्ड में शामिल होंगे। इसके लिए उन्हें INS Kunjali, Colaba, मुंबई में बुलाया जाएगा। यह प्रक्रिया 3-6 सितंबर 2019 तक आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *