सैमसंग ला रहा खास फोन, खींचने पर बड़ी हो जाएगी स्क्रीन

सैमसंग एक खास तरह का स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। साल की शुरुआत में सैमसंग ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold पेश किया था। अब कंपनी रीट्रैक्टबल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन (ऐसा स्मार्टफोन जिसकी स्क्रीन को खींचकर बढ़ाया जा सके) लाने जा रही है। सैमसंग ने बीते दिनों बाहर की ओर स्क्रीन वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन और ड्यूल फोल्डेबल जॉइंट्स वाले टैबलेट का पेटेंट फाइल किया था। इतना ही नहीं, सैमसंग एक ऐसा स्मार्टफोन भी डिवेलप करने की कोशिश में है, जिसकी स्क्रीन को खींचकर बड़ा किया जा सकेगा।

सैमसंग के इस नए डिवेलपमेंट का प्रूफ नए पेटेंट के तौर पर LetsGoDigital वेबसाइट पर देखने को मिला है। पेटेंट में न सिर्फ एक खींचकर बढ़ाई जा सकने वाली स्क्रीन वाले स्मार्टफोन का जिक्र है, बल्कि यह बताया गया है कि इसे कैसे डिजाइन किया जाएगा। कहा जा रहा है कि स्क्रीन दोनों ओर बढ़ाई जा सकेगी, जिसकी मदद से हाइब्रिड स्मार्टफोन किसी टैबलेट जैसा बन जाएगा और यूजर्स को बड़ी स्क्रीन वाला एक्सपीरियंस मिल सकेगा। सामने आईं कॉन्सेप्ट फोटोज में स्मार्टफोन की मेन स्क्रीन और बड़ी स्क्रीन के बीच कोई जॉइंट नहीं दिख रहा है। जबकि गैलेक्सी फोल्ड के जॉइंट पर कंपनी को लंबे वक्त तक काम करना पड़ा है।

 

रोलआउट होकर बाहर आती है स्क्रीन

साफ कर दें कि सैमसंग के इस स्मार्टफोन का डिजाइन कहीं से भी पिछले साल दिखे ZTE Amon-M जैसा नहीं है और इसमें दोनों ओर से मुड़ने वाली स्क्रीन रोलआउट होकर बाहर आती है। फिलहाल इसपर कोई टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी। पेटेंट फाइलिंग में कहा गया है कि डिवाइस में एक पंच-होल कटआउट के अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट नीचे की ओर दिया जाएगा। इस डिवाइस में स्पीकर ग्रिल तो मिलेगी लेकिन नए प्रीमियम डिवाइसेज की तरह ही 3.5mm हेडफोन जैक नहीं दिया जाएगा।

 

बन सकता है फोल्डेबल डिजाइन का विकल्प

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कि यह पूरी टेक्नॉलजी कैसे काम करेगी या फिर काम करेगी बी या नहीं। हालांकि, अगर यह स्क्रीन टेक कारगर है और इस डिवाइस का मास-प्रोडक्शन किया जा सकता है तो फोल्डेबल स्मार्टफोन डिजाइन के विकल्प के तौर पर यह सामने आ सकता है। कई यूजर्स फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को उनकी मोटाई और अजीब डिजाइन के चलते नहीं खरीदना चाहते, उनके लिए सैमसंग का यह डिवाइस काम का साबित हो सकता है। अब तक सामने आए डीटेल्स को देखते हुए खींचकर बड़ी होने वाली स्क्रीन का डिजाइन फोल्डेबल फोन्स के मुकाबले हैंडल करने में आसान लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *