OnePlus TV और OnePlus 7T भारत में आज होंगे लॉन्च

चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस आज भारत में OnePlus TV और OnePlus 7T स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। वनप्लस राजधानी दिल्ली में आज शाम एक इवेंट में अपने फ्लैगशिप फोन और पहले स्मार्ट टीवी से पर्दा उठाएगा। वनप्लस अपने OnePlus 7T स्मार्टफोन का प्रो वेरियंट भी 15 अक्टूबर को लॉन्च करेगा। OnePlus TV और OnePlus 7T के लॉन्च से पहले कंपनी ने बहुत से फीचर्स और डीटेल्स शेयर किए हैं, जो इन डिवाइसेज को खास बनाते हैं।

OnePlus TV

वनप्लस भारत के स्मार्ट टीवी मार्केट में कदम रखने को तैयार है और 4K 55-इंच QLED स्मार्ट टीवी लाने जा रहा है। Android TV बेस्ड कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले OnePlus TV में यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर का पूरा ऐक्सेस और कंपैटिबल ऐप्स भी मिल जाएंगे। कंपनी OnePlus TV के कुछ वेरियंट्स में 4K रेजॉलूशन देने वाली है। पहले ही ऑफिशली कन्फर्म हो चुके फीचर्स की बात करें तो इसमें डॉल्बी विजन टेक्नॉलजी मिलेगी और यह HDR 10 का अपग्रेडेड वेरियंट है। वनप्लस टीवी में 8 इन-बिल्ट स्पीकर होंगे, जो 50 वॉट पावर के साथ आएंगे।

पावरफुल साउंड क्वॉलिटी के लिए नए टीवी डॉल्बी ऐटमॉस सपॉर्ट दिया गया है। वनप्लस ने टीजर में इसका रिमोट और स्टैंड पहले ही शेयर किया है, जो इशारा करता है कि यह प्रीमियम टेलिविजन होगा। वनप्लस स्मार्टफोन यूजर्स सीधे अपने फोन से ही OnePlus TV कंट्रोल कर सकेंगे। सीईओ ने एक क्लिप शेयर करके दिखाया था कि किस तरह वनप्लस के स्मार्टफोन को नए टीवी के लिए रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे। वनप्लस स्मार्टफोन की मदद से टीवी पर टाइपिंग से लेकर ऐप्स के बीच स्विच करने जैसे काम किए जा सकेंगे।

OnePlus 7T

स्मार्टफोन में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इस फोन को 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस में 8जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए OnePlus 7T में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है।

OnePlus 7T में यूजर्स को लेटेस्ट Android 10 ओएस आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलेगा। लेटेस्ट ऐंड्रॉयड वर्जन मिलने के चलते OnePlus 7T में ऐंड्रॉयड 10 के सिस्टम-वाइड डार्क थीम और बेहतर प्रिवेसी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। पिछले टीजर्स में वनप्लस कन्फर्म कर चुका है कि इस डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देगा और यह मैट फिनिश के साथ आएगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,800mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 30 वॉट वॉर्प चार्जिंग के साथ आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *