मुख्यमंत्री कमलनाथ के OSD के घर आयकर विभाग का छापा

भोपाल 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव और पूर्व पुलिस अधिकारी प्रवीण कक्कड़ के इंदौर स्थित घर और सलाहकार राजेंद्र कुमार मिगलानी के दिल्ली स्थित आवास पर रविवार तड़के आयकर विभाग ने छापे मारा. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली, भोपाल, इंदौर और गोवा स्थित 50 ठिकानों पर मारे गए इस छापे में अब तक नौ करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

दरअसल, सर्विस के दौरान कक्कड़ के खिलाफ तमाम तरह की जांच चल रही थी. इसी क्रम में रविवार सुबह इंदौर के विजय नगर स्थित उनके घर में आयकर विभाग की अलग-अलग टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. इसके अलावा बीसीएम हाइट्स स्थित ऑफिस, शालीमार टाउनशिप और जलसा गार्डन पर भी अधिकारियों ने छापा मारा है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम सुबह 3 बजे उनके घर पहुंची. टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद थे, जो कक्कड़ के आवास की तलाशी ले रहे हैं.

बता दें कि प्रवीण कक्कड़ कांग्रेस के करीबी माने जाते हैं. एमपी विधानसभा चुनाव के दौरान वे कांग्रेस के वॉर रूम के प्रभारी थे. उन्हें पुलिस सेवा में रहते हुए सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है. वे 2004 से 2011 तक केंद्रीय मंत्री रहे कांतिलाल भूरिया के विशेष अधिकारी भी रह चुके है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *