सूक्ष्म-लघु उद्यम फेसिलिटेशन काउंसिल में 16.92 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित

भोपाल

मध्यप्रदेश सूक्ष्म और लघु उद्यम फेसिलिटेशन काउंसिल की 9 बैठकों में 11 प्रकरणों में 16 करोड़ 92 लाख 47 हजार 853 रुपये के अवार्ड पारित किये गये हैं। एमएसएमई इकाइयों को 112 करोड़ रुपये की विकास अनुदान सहायता भी दी गई है।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री आरिफ अकील ने बताया कि यूएएम (उद्योग आधार मेमोरेण्डम) के तहत एक लाख 74 हजार 368 औद्योगिक इकाइयाँ पंजीकृत हुई हैं। इसमें 11690 करोड़ 66 लाख रुपये का पूँजी निवेश कर 5 लाख 68 हजार 228 लोगों को रोजगार के अवसर सुलभ कराये गये हैं। विभाग द्वारा संचालित औद्योगिक क्षेत्रों में 36 करोड़ 25 लाख 73 हजार रुपये लागत के अधोसंरचना उन्नयन एवं संधारण के कार्य किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 811, मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में 15 हजार 173 और मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में 351 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं।

भारत सरकार की क्लस्टर विकास योजना के अंतर्गत गोविंदपुरा-भोपाल, चन्द्रपुरा-छतरपुर, कुसमोदा-गुना, रतलाम, गंधारी-दतिया, अशोकनगर, मटेहना-सतना, मक्सी रोड-उज्जैन और देवास में औद्योगिक क्षेत्र के अधोसंरचना उन्नयन सहित पॉवर लूम क्लस्टर-बुरहानपुर एवं चांदपुरा-भोपाल में आरा मिलों के लिये नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिये भारत सरकार के एमएसएमई विभाग को प्रस्ताव प्रेषित किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *