भोपाल से दूसरे शहरों के लिए शुरू हुई 56 इंटरसिटी बसें

भोपाल
 राजधानी से दूसरे शहरों को बस सेवा से जोड़ने के लिए सूत्र सेवा के तहत 56 बसों की शुस्र्आत हो चुकी है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) के पास गत मई महीने में 75 बसें आई थीं। आरटीओ से परमिट होते ही बची हुई 19 बसें भी उतारी जाएंगी।

34 शहरों में कुल 110 बसों का संचालन होना है। इसमें 62 एसी और 48 नॉन एसी बसें शामिल हैं। बीसीएलएल ने सूत्रसेवा की बसों का संचालन चार्टर्ड स्पीड प्राइवेट लिमिटेड और श्री दुर्गम्मा ट्रांस-वे प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा है। होशंगाबाद रोड, रायसेन रोड से होकर जाने वाली बसें आईएसबीटी और इंदौर रूट की ओर जाने वाली बसें हलालपुर से संचालित की जा रही हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जून 2018 में इंदौर से सूत्र सेवा की शुरुआत की थी। शुस्र्आत में बीसीएलएल ने भोपाल से जबलपुर के लिए दो बसें चालू की थीं। इसके बाद भोपाल से छिंदवाड़ा, अशोक नगर, आष्टा के लिए चालू हुईं। अब धीरे-धीरे 22 शहरों के लिए बसों की संख्या 56 तक पहुंच चुकी है। भोपाल आरटीओ से दो-तीन महीने तक परमिट नहीं मिलने से बस संचालन में देरी भी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *