शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक उछला

मुंबई

अंतरराष्ट्रीय बाजारों के शानदार संकेत के बाद सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत काफी अच्छी हुई है. शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स में 200 अंकों का उछाल आया है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी करीब 47 अंक बढ़ गया है. आईटी कंपनी इन्फोसिस के शेयर में 4 फीसदी का उछाल देखा गया.

सकारात्मक संकेत के साथ शुरू हुए कारोबार में सेंसेक्स 201.47 अंक चढ़कर 38,937.70 और निफ्टी 47.30 अंक चढ़कर 11,599.80 तक पहुंच गया. ग्लोबल बाजारों से शानदार संकेत मिल रहे हैं. इसी महीने रेट कटौती की उम्मीद में अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. वहीं, एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. इन्फोसिस ने इस साल के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान में संशोधन कर इसे 8.5 से 10 फीसदी ज्यादा रहने का संकेत दिया है, जिसके बाद सोमवार को कारोबार की शुरुआत में इसके शेयर 4 फीसदी चढ़कर करीब 757 रुपये पर पहुंच गए.

सोमवार को रुपये की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 68.68 पर बंद हुआ था, लेकिन सोमवार को कारोबार की शुरुआत में यह 14 पैसे बढ़कर 68.54 पर पहुंच गया. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में अप्रैल से जून की तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 6.2 फीसदी रही है. यह पिछले 27 साल का सबसे कम तिमाही ग्रोथ है.

इसकी वजह से ब्रेंट क्रूड वायदा बाजार में सितम्बर के लिए कच्चा तेल 0.16 फीसदी टूट कर 66.62 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया, जबकि अगस्त के लिए भी यह 0.32 फीसदी गिरकर 60.02 डॉलर प्रति बैलर पर चला गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *