भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन ने छेड़ी मुहिम, 39 हाउसिंग सोसाइटीज पर FIR दर्ज

भोपाल
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भू-माफियाओं (Land Mafia) के खिलाफ स्‍थानीय प्रशासन का अभियान (Campaign) लगातार जारी है. इस अभियान के तहत, भोपाल (Bhopal) में भी प्रशासन (Administration) ने अवैध कब्जों के साथ अतिक्रमण को तोड़ने का काम भी किया है. भू-माफिया के खिलाफ चल रही प्रशासन की जांच में प्रशासन को 59 सोसाइटी में गड़बड़ियां मिली. प्रशासन ने अब तक कुल 39 सोसाइटी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है. वहीं, बाकी बची 20 सोसाइटियों के खिलाफ प्रशासन जल्‍द एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है.

जिला प्रशासन ने प्रारंभिक जांच में 20 नई हाउसिंग सोसाइटी चिन्हित किया है, जिनमें वित्तीय अनियमित्ता का अंदेशा है. आरोप है कि इन सोसाइटियों में पिछले दो सालों से ऑडिट नहीं करवाया गया है. इसमें से शहर की 13 हाउसिंग सोसाइटियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया है. साथ ही, आगामी तीन सालों तक अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगा दी है. इस संबंध में सहायक आयुक्त सहकारिता डॉ छविकांत वाघमारे आदेश भी जारी कर चुके हैं.

भोपाल में 581 हाउसिंग सोसाइटी है. इसमें से 140 को अब तक प्लॉट आवंटित नहीं हो पाए हैं. लिहाजा, इनमें गड़बड़ी की आशंका नहीं है. वहीं 250 सोसाइटियां ऐसी है, जिसमें प्लॉट का आवंटन हो चुका है और अभी तक किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं है. 191 सोसायटियां ऐसी हैं, जिनमें हमेशा विवाद की स्थिति बनी रहती है. इनमें 59 की कार्यप्रणाली में गड़बड़ी का आरोप है. इसमें से 39 सोसायटी पर एफआईआर कराई जा चुकी है, वहीं 20 सोसायटी पर एफआईआर की तैयारी है.

अभी तक शहर की जिन 39 हाउसिंग सोसाइटियों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है, उनमें रोहित, समन्वय, रोहित, गुलाबी नगर, गणेश, शादाब, महाकाली, उषाप्रभा, कामधेनू, द्वारकापुरी, श्रीरामजन कल्याण, अमरनाथ, सर्वधर्म, छत्रपति शिवाजी, सर्वोदय, रैन बसेरा, गोपाल, लावण्य गुरुकुल, जनसहयोग, श्रीराम, न्यू मित्र, संगम , भेल संगम, अलकापुरी, पल्लवी, शिव पार्वती, चंद्रिका, कावेरी, शिल्पी, विश्वास, वेलकम, न्यू अभिषेक, बिंदिया, त्रिशक्ति, नव सहयोग, डाकलेखा, सहयोगी, अंजनी, विनय और गुलजार हाउसिंग समिति शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *