BJP किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने पकड़ी नकली खाद बनाने की फैक्ट्री, संचालक फरार

इंदौर 
किसान इंतजार में हैं कि मानसून आए और वे अपने खेतों में फसल की बुवाई करें, उससे पहले ही उनके साथ ठगी करने वाले सक्रिय हो गए हैं. इन ठगों ने किसानों को नकली बीज और खाद बेचकर उन्हें धोखा देने की तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष की सक्रियता से मक्सी रोड उद्योगपुरी में संचालित हो रही नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हो गया. लेकिन फैक्ट्री संचालक कार्यवही होने से पहले ही ताला लगाकर फरार हो गया.

भाजपा किसान मोर्चा के नगर जिला अध्यक्ष चंद्रविजय सिंह चौहान को जानकारी मिली कि मक्सी रोड उद्योगपुरी में नकली खाद बनाने का कारोबार चल रहा है. इस सूचना के बाद वे नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पर पहुंचे. इस दौरान वहां सैकड़ों क्विंटल नकली खाद बनाने का सामान मिला. जिसकी फैक्ट्री में पैकेजिंग की जा रही थी. खाद के साथ फैक्ट्री में खेतों में सब्जी में डालने वाले पावडर की भी पैकिंग की जा रही थी.

हालांकि, जानकारी लगने पर फैक्ट्री मालिग मौके से फरार हो गया. फैक्ट्री औऱ गोडाउन संचालक बाहरी जिले का बताया जा रहा है जो उज्जैन में रहकर नकली खाद बनाकर किसानों को ठगने की तैयारी कर रहा था. नकली खाद बनाने वाला ये गिरोह कृषि विभाग से फर्टिलाइजर लाइसेंस बनवाकर बिना लेबोरटरी अप्रूवल के नकली खाद और पावडर बना रहा था.

एक अनुमान के मुताबिक लाखों का नकली माल अब तक मार्केट में खपाया जा चुका होगा और हजारों किसानो ने ये नकली माल खरीद लिया होगा. बहरहाल नकली खाद आदि बनाने वालों गायब होने के बाद भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष चन्द्रविजय चौहान की अगुवाई में धरना देना शुरू कर दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदार अधिकारियों को नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री के बारे में जानकारी दी, जिस पर जिला प्रशासन के साथ ही कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *