बूढ़ातालाब को जलकुंभी से मुक्ति दिलाने बढ़ रहे हैं कई हाथ

रायपुर
बुढ़ातालाब को जलकुंभी से मुक्ति दिलाने के लिए पिछले एक सप्ताह से नगर निगम की टीम सफाई अभियान में लगी हुई है और अभी तक 550 डंपर जलकुंभी व गाद तालाब से बाहर निकाला जा चुका है। महापौर ने 25 मई तक बूढ़ातालाब को जलकुंभी से मुक्ति दिलाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में सोमवार को महापौर के साथ मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, मुख्य वन संरक्षक, विधायक, संभागायुक्त, कलेक्टर, निगम आयुक्त ने श्रमदान करते हुए अपने हाथ आगे बढ़ाए।

उल्लेखनीय है कि 11 मई को महापौर ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर बुढ़ातालाब में सफाई अभियान की शुरूआत की और 25 मई तक पूरी तरह से जलकुंभी एवं गाद से मुक्ति दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस सफाई अभियान में 85 सफाई मित्रों, 30 अतिरिक्त सफाई ठेका कर्मचारियों, 50 विशेषज्ञ मछुआरों को मिलाकर 165 कामगारों द्वारा 11 ट्रकों, 7 पोकलेन मशीनों की सहायता से प्रतिदिन निरंतर सुबह 8 बजे तक दोपहर 1 बजे तक एवं संध्या 4 बजे से शाम 5 बजे तक 6 घंटे सघन सफाई करके बूढातालाब के भीतर से जलकुंभी एवं गाद निकालने का कार्य अत्यंत तेज गति से निरंतर प्रगति पर है। इसके तहत अब तक लगभग 550 डम्पर मात्रा से अधिक जलकुंभी व गाद बाहर निकाली जा चुकी है। इससे बूढातालाब पूर्व की अपेक्षा काफी साफ और बदलता हुआ नजर व आने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *