महाराष्ट्र से आये 46 हजार से अधिक श्रमिकों को 1042 बसों से भेजा उनके गृह राज्य तक

भोपाल 
लॉकडाउन के मद्देनजर महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश एवं बिहार जाने के इच्छुक श्रमिक बड़ी बिजासन से म.प्र. की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। विगत 12 मई से अभी तक मध्यप्रदेश सरकार ने 1042 बसों के माध्यम से 46 हजार 890 श्रमिकों को उनके गृह राज्य तक नि:शुल्क भेजा है। भेजने के पूर्व इन सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हुए उन्हें भोजन-पानी भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाया गया है। प्रशासन से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार 18 मई को प्रात: 6 बजे से शाम 4 बजे तक 223 बसों के माध्यम से 10 हजार से अधिक श्रमिकों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थल के लिये रवाना किया जा चुका है। साथ ही श्रमिकों की स्क्रीनिंग, काउंसलिंग कर रूट चार्ट अनुसार बसों के माध्यम से भेजा जा रहा है। सोमवार को 215 बसों के माध्यम से बिहार एवं उत्तर प्रदेश जाने वाले श्रमिकों को देवास भेजा गया है। जबकि मध्यप्रदेश के श्रमिकों को 8 बसों के माध्यम से विभिन्न जिला मुख्यालयों पर भेजा गया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *