बिरगहनी के लाल हुशनेश बने एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर

मुंगेली
 ऐसे समय में जब चीन से सीमा विवाद को लेकर देश में राष्ट्रवाद उफान पर है, ग्राम बिरगहनी निवासी हुशनेश रत्न एयरफोर्स में अब फ्लाइंग ऑफिसर के तौर चयनित होकर जिले के साथ प्रदेश का नाम रौशन किया है. एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद से कोर्स पूरा करने के बाद पासिंग आउट परेड में शामिल हुए.

प्रारंभ से मेधावी छात्र हुशनेश रत्न ने प्रारंभिक शिक्षा सालेम स्कूल रायपुर के बाद सैनिक स्कूल अम्बिकापुर से पूरी की. इसके बाद एनडीए पुणे के लिए फाइटर पायलट ऑफिसर के लिए कठिन परीक्षा से गुजरते हुए एसएसबी क्लियर की, और अब हैदराबाद एयरफोर्स अकादमी से इंडियन एयरफोर्स में फ़्लाइंग ऑफिसर के रूप में चयनित हुए हैं. इस तरह देश को हुशनेश के रूप में नया फ्लाइंग ऑफिसर प्राप्त हुआ है.

हुशनेश के पिता आरडी घिडोरे पूर्व खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले के विशेष सहायक रह चुके हैं. वर्तमान में संयुक्त संचालक के पद पर क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर एवं संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण में पदस्थ हैं. हुशनेश के बड़े भाई ने भी बीई मेकेनिकल किया है. हुशनेश के चयन के बाद मित्र व परिजनों की ओर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *