फिर से महागठबंधन में जाएंगे नीतीश कुमार?

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव में बिहार में एक सीट को छोड़कर सभी सीटों पर जीत हासिल करने वाले एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं लग रहा है। बीजेपी-जेडीयू में दरार की अटकलों के बीच लगे हाथ आरजेडी ने भी इशारों-इशारों में नीतीश को एक बार फिर महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दे दिया है। दूसरी तरफ, बिहार से बीजेपी के फायरब्रैंड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इफ्तार पार्टी के बहाने ट्विटर पर सीधे-सीधे नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जवाब में नीतीश ने गिरिराज को एक तरह से 'छपास' का भूखा करार दिया है। कुल मिलाकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है और आने वाले दिनों में किसी सियासी धमाके की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

'रिश्तों में दरार' की शुरुआत
बीजेपी-जेडीयू में दरार की शुरुआत तब हुई जब मोदी 2.0 कैबिनेट में जेडीयू को 1 सीट ऑफर हुई, जिसे उसने ठुकरा दिया। जवाब में नीतीश ने बिहार में अपने कैबिनेट का विस्तार किया। जेडीयू से 8 नए मंत्री बनाए गए। बीजेपी को एक भी बर्थ नहीं मिली। इसके बाद शुरू हुई दोनों दलों के बीच दरार की अटकलें। हालांकि, खुद सीएम नीतीश कुमार और बिहार के डेप्युटी सीएम सुशील मोदी ने दावा किया कि एनडीए में सबकुछ ठीक है, 200 फीसदी ठीक है लेकिन ऐसा दिख नहीं रहा। बाद में नीतीश जीतन राम मांझी की इफ्तार पार्टी में भी शामिल हुए, जिसके अलग-अलग सियासी निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। मांझी की पार्टी 'हम' महागठबंधन का हिस्सा है।

गिरिराज पर नीतीश का पलटवार
जेडीयू-बीजेपी के रिश्तों में दरार की अटकलों के बीच ही बीजेपी के फायरब्रैंड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इफ्तार पार्टियों की तस्वीरों के हवाले से नीतीश कुमार पर हमला बोला। जवाब में नीतीश ने भी उन पर पलटवार कर उन्हें 'छपास' का भूखा करार दिया। गिरिराज ने इफ्तार पार्टियों में शिरकत करते नीतीश व अन्य नेताओं की तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुदंर फोटो आते??…अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते हैं???'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *