पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की तबियत फिर बिगड़ी

भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की एक बार फिर हालत बिगड़ गई है। थोड़ी देर में उन्हें एअरलिफ्ट करके दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया जाएगा ।डॉक्टरों की टीम उनके बंगले पर पहुंची है । वही मीडिया और भाजपा नेताओं का भी जमावड़ा लगा हुआ है। इसके पहले भी गौर की लोकसभा चुनाव के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें बोलने में तकलीफ की वजह से  भोपाल के नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से ही वे बेड रेस्ट पर चल रहे है।

बता दें कि 2 जून 1930 को उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में जन्में बाबूलाल गौर भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वह गोविंदपुरा सीट से आठ बार भाजपा से विधायक रहे हैं। वह 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मप्र में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा कई विभागों के मंत्री भी रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *