यादव सिंह केस में सीबीआई ने नूतन ठाकुर से की पूछताछ, साझा किए कई सबूत

नोएडा

सीबीआई, नई दिल्ली की एसटीएफ टीम ने नोएडा के पूर्व चीफ इंजिनियर यादव सिंह मामले में सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर से पूछताछ की. लखनऊ स्थित नूतन के आवास पर ये पूछताछ मंगलवार को काफी देर तक चली.

नूतन के जरिए इस मामले में सीबीआई जांच हेतु जनहित याचिका दायर की गई थी. इसमें उन्होंने यादव सिंह से जुड़े कई तथ्यों और साक्ष्यों को प्रस्तुत किया था. साथ ही उन्होंने यादव सिंह के अनुचित कार्यों में सहयोग देने वाले दूसरे रसूखदार राजनेताओं के संबंध में भी तथ्य सामने रखे थे. याचिका के तथ्यों के आधार पर जुलाई 2015 में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद से सीबीआई के जरिए यह केस लिया गया था.  

सीबीआई ने नूतन से उनकी याचिका में दिए गए तमाम तथ्यों के बारे में पूछताछ की. नूतन ने सीबीआई को कहा कि इस मामले में यादव सिंह और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ तो कार्रवाई की गयी है लेकिन उनके दूसरे ताकतवर सहयोगियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए उन्होंने सीबीआई को उन बड़े राजनैतिक रसूखदार लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही करने का अनुरोध किया. जिनके संबंध में उन्होंने अपनी याचिका में तमाम साक्ष्य और तथ्य बताए हैं.

बता दें कि नोएडा के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह की काली कमाई को लेकर नूतन ठाकुर से कई साक्ष्य साझा किए गए. सीबीआई दिल्ली ने नोएडा के तत्कालीन चीफ इंजीनियर यादव सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कर रखा है. फिलहाल सीबीआई मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *