कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का ग्राफ लगातार ऊपर, 65 कंटेनमेंट जोन एक्टिव

ग्वालियर
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर जा रहा है। जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में बदलना शुरू कर दिया है। डबरा, बेहट, घोसीपुरा, बदनापुरा और रेशमपुरा के बाद बंशीपुरा और मुरार का क्षेत्र हॉट स्पाट के रूप में नया निकलकर सामने आया है। जिले में एक दिन पहले तक 55 कंटेनमेंट जोन थे। इनमें से 10 को खत्म किया जा चुका था। इस तरह एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या 45 थी। अब 75 की संख्या पहुंच चुकी है। इसमें से 65 कंटेनमेंट जोन (हॉट स्पॉट) एक्टिव हैं।

जिले में सबसे पहला कंटेनमेंट जोन चेतकपुरी और टेकनपुरी बीएसएफ की कॉलोनी बनी थी। यहां के मरीजों की ठीक होने के बाद 28 दिन की अवधि पश्चात कंटेनमेंट जोन को खत्म किया जा चुका है, लेकिन अभी मरीजों के मिलने का सिलसिला चल रहा है।

25 मार्च को सबसे पहला मरीज अभिषेक मिश्रा और 28 मार्च को टेकनपुर के अशोक कुमार कोरोना संक्रमित मिले थे। इनके कंटेनेमंट जोन को सबसे पहले खत्म किया गया है। इसके बाद ढोलीबुवा पुल, विजय नगर आमखो, सत्यदेव नगर, नाका चंद्रवदनी, पिछोर छोटी मस्जिद, नारायण विहार बहोड़ापुर, ट्रांसपोर्ट नगर, घोसीपुरा स्टेशन रोड को खत्म किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *