पिता कमलनाथ से पांच गुना ज्यादा अमीर हैं बेटे नकुलनाथ, संपत्ति 660 करोड़ रुपये से भी अधिक

छिंदवाड़ा
एक ओर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी से सियासी बवाल जारी है, दूसरी ओर उनके बेटे के पास 6 अरब यानी 660 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति की जानकारी आने से नई चर्चा को हवा मिल गई है। कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा सीट से उम्मीदवार नकुलनाथ ने नामांकन के दौरान पेश किए गए हलफनामे में अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है जो उनके पिता कमलनाथ और उनकी पत्नी अलका नाथ की संपत्ति से भी पांच गुना अधिक है। कमलनाथ के पास 124.67 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति है।

शपथ पत्र के अनुसार नकुल नाथ की 615.93 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और 41.77 करोड़ रुपये से अधिक अचल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी के पास 2.30 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है। नकुल की पत्नी के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है। जो अचल संपत्ति नकुल के नाम पर हैं, उनमें उनके खुद के नाम के साथ-साथ परिवार द्वारा नियंत्रित कंपनियों और ट्रस्टों की संपत्ति भी शामिल हैं। हालांकि, नकुलनाथ और उनकी पत्नी के पास कोई वाहन नहीं है।

नकुलनाथ की संपत्ति
शपथ पत्र के अनुसार नकुल के पास 896.669 ग्राम से अधिक की सोने की बार, 7.630 किलो चांदी, 147.58 कैरट डायमंड और स्टोन के जेवरात हैं, जिनका मूल्य 78.45 लाख रुपये से अधिक है। वहीं उनकी पत्नी के पास 270.322 ग्राम सोना, 161.84 कैरट डायमंड और स्टोन के जेवरात है, जिनकी कुल कीमत 57.62 लाख रुपये से ज्यादा है। वर्ष 2017-18 में भरे गये इनकम टैक्स रिटर्न के अनुसार नकुलनाथ की वार्षिक आय 2.76 करोड रुपये से अधिक है, जबकि उनकी पत्नी की 4.18 करोड़ रुपये से अधिक। नकुलनाथ के पास छिंदवाड़ा जिले में कुल 7.82 एकड़ से अधिक जमीन है।

पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं नकुलनाथ
नकुलनाथ अपने पिता की सीट छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं जो उनके कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई है। वह उद्योगपति और हाल ही में सक्रिय राजनीति में उतरे हैं। इस सीट से उनके पिता कमलनाथ नौ बार सांसद रह चुके हैं। संपत्ति के अलावा नकुलनाथ के पांच सोशल मीडिया अकाउंट हैं, जिनमें उनकी वेबसाइट, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और गूगल प्लस शामिल हैं।

 कमलनाथ छिंदवाड़ा से रह चुके हैं 9 बार सांसद
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से 9 बार सांसद रहे कमलनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा कमल नाथ के पांच सोशल मीडिया अकाउंट हैं, जिनमें उनका वेबसाइट, फेसबुक, यू-ट्यूब, पिंटरेस्ट और गूगल प्लस शामिल हैं। शपथ पत्र के अनुसार कमलनाथ की 7.01 करोड़ रुपये से अधिक की चल सपत्ति और 68.36 करोड़ से अधिक अचल संपत्ति है। उनकी पत्नी के पास 33.50 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और 15.79 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है।

कमलनाथ के पास हैं दो लग्जरी कार
कमलनाथ के पास दो लग्जरी कारें हैं, जिनमें ऐंबेस्डर क्लासिक और सफारी स्टॉर्म एसयूवी शामिल हैं। शपथ पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री के पास 300 ग्राम से अधिक की सोने के जेवरात हैं, जिनका मूल्य 8.77 लाख रुपये से अधिक है। वहीं उनकी पत्नी के पास 915 ग्राम सोना, 1989.13 कैरट डायमंड और स्टोन के जेवरात है, जिनकी कुल कीमत 2.20 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

वर्ष 2017-18 में भरे गये इनकम टैक्स रिटर्न के अनुसार कमलनाथ की वार्षिक आय 1.38 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि उनकी पत्नी की 96.22 लाख रुपये। मुख्यमंत्री के पास छिंदवाड़ा जिले में कुल 67.20 एकड़ से अधिक की जमीन है। वह बी.कॉम पास हैं।
 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *