दिग्विजय के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस, बीजेपी पर लगाया था ISI से फंडिंग का आरोप

 
भोपाल

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अपने एक विवादित बयान के बाद एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं। एमपी के भिंड में बीजेपी और बजरंग दल के लोगों पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसे लेने का आरोप लगाने के बाद दिग्विजय के खिलाफ अब मानहानि का दावा किया गया है। कांग्रेस नेता के खिलाफ बुधवार को कोर्ट में आपराधिक मानहानि का केस दायर किया गया है, जिसके बाद इस मामले की सुनवाई के लिए 9 अक्टूबर की तारीख दे दी गई है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के भिंड में मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय ने अपने बयान में कहा था कि बजरंग दल और बीजेपी आईएसआई (पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी) से पैसा ले रहे हैं। अपने बयान में दिग्विजय ने कहा था,'एक बात और बताऊं, पाकिस्तान से आईएसआई के लिए जासूसी मुसलमान कम कर रहे हैं, गैर-मुसलमान ज्यादा कर रहे हैं। इस बात को भी समझ लीजिए।'

ट्विटर पर लिखा- आरोप पर आज भी कायम हूं
उनके इस विवादित बयान के बाद विपक्षी दलों द्वारा उनकी खिंचाई करने पर दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा, 'कुछ चैनल चला रहे हैं कि मैंने बीजेपी पर यह आरोप लगाया है कि वे आईएसआई से पैसा ले कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं। यह पूरी तरह से गलत है।' उन्होंने ट्विटर पर लिखा,'बजरंग दल और बीजेपी की आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा आईएसआई से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ा है। मैंने यह आरोप लगाया है, जिस पर मैं आज भी कायम हूं। चैनल वाले यह सवाल बीजेपी से क्यों नहीं पूछते।'

शिवराज बोले- पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं दिग्विजय
दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी के उपाध्यक्ष और एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खबरों में बने रहने के लिए दिग्विजय सिंह ऐसे बयान देते हैं। चौहान ने ट्विटर पर लिखा, 'दिग्विजय सिंह जानबूझकर ऐसी बयानबाज़ी करते हैं। वह और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। उनकी विश्वसनीयता बची नहीं है। मैं उनके बयान को इसलिए गंभीरता से नहीं लेता, क्योंकि सारा देश संघ और भाजपा की देशभक्ति को जानता है, हमें दिग्विजय जी के प्रमाण की ज़रूरत नहीं है।'
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *