बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 354 तो निफ्टी 88 अंक लुढ़का

मुंबई
शेयर बाजार बुधवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 353.87 अंकों (0.91%) की भारी गिरावट के साथ 38,585.35 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 87.65 अंकों (0.75%) की गिरावट के साथ 11,584.30 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,950.45 का ऊपरी स्तर तो 38,542.28 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 11,680.05 का ऊपरी स्तर, जबकि 11,571.75 का निचला स्तर छुआ। बीएसई पर आठ कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 23 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 21 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तो 29 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में सर्वाधिक 4.68 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 3.18 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.78 फीसदी, कोटक बैंक में 0.61 फीसदी और कोल इंडिया के शेयर में 0.55 फीसदी की तेजी देखी गई। जबकि, एनएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में 4.81 फीसदी, सिप्ला में 2.72 फीसदी, विप्रो में 2.72 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स में 1.13 फीसदी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में 1.10 फीसदी की तेजी देखी गई।

इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई पर भारती एयरटेल के शेयर में सर्वाधिक 3.28 फीसदी, एशियन पेंट में 2.15 फीसदी, टीसीएस में 2.12 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 2.07 फीसदी और एचडीएफसी के शेयर में 1.96 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर भारती एयरटेल के शेयर में सर्वाधिक 3.74 फीसदी, हिंडाल्को में 2.56 फीसदी, एशियन पेंट में 2.43 फीसदी, टीसीएस में 2.29 फीसदी और यूपीएल के शेयर में 2.22 फीसदी की गिरावट देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *